
वेस्टइंडीज की टीम अभी आयरलैंड के दौरे पर है जहां उसे 12 जून से मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं इसी बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से एक ऐतिहासिक ऐलान भी किया गया है, जिसमें विंडीज टीम सितंबर महीने में नेपाल की टीम के खिलाफ टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए विंडीज टीम के लिए ये सभी सीरीज काफी अहम रहने वाली हैं क्योंकि उन्हें हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
शारजाह में खेली जाएगी वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच सीरीज
क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से 12 जून को जारी किए गए बयान में जानकारी दी गई कि वेस्टइंडीज की टीम पहली बार नेपाल के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज के सभी मुकाबले सितंबर महीने के आखिर में शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में होंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ क्रिस डेह्रिंग ने अपने बयान में कहा "यह सीरीज सिर्फ इंटरनेशनल मैचों की सीरीज नहीं है, यह खेल की वैश्विक मौजूदगी का जश्न है और क्रिकेट के महत्व का प्रमाण है। एक पूर्ण सदस्य देश के रूप में हम अपनी सीमाओं से परे क्रिकेट के विकास में योगदान देना अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं।"
नेपाल क्रिकेट संघ करेगा इस सीरीज की मेजबानी
शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर सितंबर महीने में होने वाली इस तीन मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी नेपाल क्रिकेट संघ करेगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला जहां 27 सितंबर को खेला जाएगा तो वहीं अगले 2 मुकाबले 28 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे। नेपाल की टीम को लेकर बात की जाए तो इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह अभी आईसीसी वर्ल्ड टी20 टीम रैंकिंग में 165 रेटिंग प्वाइंट के साथ 18वें नंबर पर काबिज हैं। वहीं वेस्टइंडीज टीम को लेकर बात की जाए तो वह अभी रैंकिंग में 246 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें
WTC Final: पैट कमिंस ने एक झटके में छोड़ा बुमराह को पीछे, लॉर्ड्स के मैदान पर रचा दिया इतिहास
पाकिस्तान क्रिकेट से आई बड़ी खबर! T20I टीम से बाबर, रिजवान और शाहीन की होगी छुट्टी?