Sunday, May 12, 2024
Advertisement

क्या टी20 और वनडे से संन्यास ले लेंगे मिचेल स्टार्क, आगे के प्लान को लेकर कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए तीनो फॉर्मेट में इंटरनेशमल क्रिकेट खेल पाना मुश्किल है।

Rishikesh Singh Edited By: Rishikesh Singh
Published on: November 21, 2022 11:08 IST
Mittchell Starc- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Mittchell Starc

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी यूनिट कहीं न कहीं मिचेल स्टार्क पर ही निर्भर करती है। मिचेल स्टार अपने फिटनेट के लिए जाने जाते हैं। मिचेल स्टार्क कई बार अपने फिटनेस को मेंटेन करने के लिए आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से भी ब्रेक ले लेते हैं। वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हैं।

मिचेल स्टार्क ने संकेत दिया है कि वह सफेद गेंद के मुकाबलों की तुलना में टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह तीनों प्रारूपों में लंबे समय तक खेलने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने में आस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अपने आठ ओवरों में चार विकेट झटकते हुए स्टार्क ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जोस बटलर की टीम को 72 रनों से हरा दिया।

क्या बोले स्टार्क

32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने मैच के बाद कहा, "तीनों प्रारूपों में हर मैच खेलना निश्चित रूप से असंभव हो रहा है।" क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्टार्क के हवाले से कहा, "आजकल जिस तरह से शेड्यूल किया जा रहा है वह आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी के रूप में हर मैच को खेलना निश्चित रूप से असंभव है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि तीनों फॉर्मेट खेलना कुछ ऐसा है जो मैं आगे बढ़ते हुए लंबी अवधि के लिए कर सकता हूं।" स्टार्क ने यह भी खुलासा किया कि "क्रिकेट का अव्यवस्थित शेड्यूल अंतत: उन्हें अपने टेस्ट करियर को लंबा करने के लिए सफेद गेंद के प्रारूप से संन्यास लेने के लिए प्रेरित करेगा।" 

आस्ट्रेलिया के थका देने वाले कार्यक्रम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के एमसीजी में टी20 विश्व कप जीतने के चार दिन बाद क्रिकेटरों को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी थी। वर्कलोड को मैनेज करने के लिए टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस और स्टार्क ने अगले साल होने वाले आईपीएल को छोड़ने का फैसला किया है। कमिंस शनिवार को एससीजी में 72 रन की जीत के साथ सीरीज से बाहर हो गए, जोश हेजलवुड ने अपनी कप्तानी की शुरूआत की। आस्ट्रेलिया इस सीजन में क्रमश: विंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो और तीन मैचों की सीरीज भी खेलेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement