Saturday, April 20, 2024
Advertisement

World Test Championship 2022 Points Table : पाकिस्तान से आगे निकली टीम इंडिया, श्रीलंका को फायदा

World Test Championship 2022 Points Table : श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 246 रनों से हरा दिया है, इससे पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त नुकसान हुआ है।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: July 28, 2022 14:10 IST
Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara- India TV Hindi
Image Source : PTI Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara

Highlights

  • श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 246 रनों से हराया
  • सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी थी मात
  • टीम इंडिया अभी भी नंबर चार पर, पाकिस्तान पांचवें पर खिसका

World Test Championship 2022 Points Table : श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद लगातार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हो रहा है। मैच भले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा हो, लेकिन इससे टीम इंडिया की स्थिति भी इधर से उधर हो रही है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 246 रनों से हरा दिया है, इससे पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त नुकसान हुआ है, वहीं श्रीलंका को फायदा हुआ है। हालांकि प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया की स्थिति में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अब टीम इंडिया पाकिस्तान से आगे निकल गई है। 

श्रीलंकाई टीम ने किया पलटवार, फिर से किया नंबर तीन पर कब्जा

पाकिस्तानी टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है और टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया था, इसके बाद पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया से आगे निकल गया था और नंबर तीन पर काबिज हो गया था, लेकिन अब दूसरे मैच में पलटवार करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया है। श्रीलंकाई टीम मैच की आखिरी पारी में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 508 रनों का विशाल टारगेट रखा था, लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम कवेल 261 रन ही बना सकी और मैच 246 रनों से हार गई। अब अगर ताजा प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो 71.43 जीत प्रतिशत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी भी नंबर वन पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके पास इस वक्त 70 प्रतिशत जीत के अंक हैं। इस मैच को जीतने के बाद श्रीलंका का जीत प्रतिश 53.33 हो गया है और अब वो नंबर तीन पर आ गई है। 

टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 52.08, नंबर चार पर काबिज
टीम इंडिया पहले भी नंबर चार पर थी और अभी भी नंबर चार पर ही काबिज है। टीम इंडिया का जीत प्रतिश 52.08 है। वहीं मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम तीसरे से सीधे पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान का जीत प्रतिशत अब 51.85 ही रह गया है और भारत से पीछे चल रहा है। वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत 50 है और ये टीम अब छठे नंबर पर आ गई है। 33.33 जीत प्रतिशत के साथ इंग्लैंड की टीम सातवें नंबर पर विराजमान है। आठवें और नवें नंबर पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं। टीम इंडिया को हाल फिलहाल कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है, इसलिए उसके जीत प्रतिशतमें कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन बाकी टीमें जिस तरह का प्रदर्शन करेंगी, उसके आधार पर उसका स्थान बदल सकता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement