
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र का आगाज हो चुका है। 2025 से 27 के बीच खेले जाने वाले इस चक्र में पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। गॉल में खेला गया ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस टेस्ट मैच के खत्म होने के साथ ही WTC पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका और बांग्लादेश का खाता भी खुल चुका है। मुकाबला ड्रॉ होने की वजह से दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले। वहीं उनका जीत का प्रतिशत 33.33% है।
भारत के पास नंबर 1 बनने का मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में अब तक जिस तरह से दो दिनों का खेल हुआ है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर सकती है। अगर भारत इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहता है तो वह पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पहुंच सकता है। वहीं अगर इंग्लैंड जीत दर्ज करने में कामयाब रहता है तो उस स्थिति में उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच सकती है। जो भी टीम ये टेस्ट मैच जीतेगी उन्हें 12 अंक मिलेंगे।
नजमुल हसन शांतो ने दोनों पारियों में लगाया शतक
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने नजमुल हसन शांतो और मुश्फिकुर रहीम की शतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में 495 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने भी शानदार बैटिंग की। उनकी तरफ से पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 187 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 485 रन बनाने में कामयाब रही। पहली पारी में 10 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया। इसके बाद दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम 72 रन ही बना पाई। फिर बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। नजमुल ने पहली पारी में 148 रन और दूसरी पारी में 125 रनों की पारी खेली, इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो वहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की तरफ ओली पोप शतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं हैरी ब्रूक उनका साथ दे रहे हैं। इससे पहले बेन डकेट 62 और जो रूट ने 28 रन बनाकर आउट हुए थे। इससे पहले भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बदौलत 471 रन बनाए थे।