Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यशस्वी जायसवाल के नाम पर दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, कोहली सहित दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर सके ऐसा

यशस्वी जायसवाल के नाम पर दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, कोहली सहित दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर सके ऐसा

CSK vs RR: सीएसके के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 36 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं जायसवाल ने अपनी इस पारी में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 21, 2025 10:17 IST, Updated : May 21, 2025 10:17 IST
Yashasvi Jaiswal
Image Source : AP यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन में अपने सफर का अंत जीत के साथ किया जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड करने में कामयाब रहे जो अब तक आईपीएल के 18 साल इतिहास में वह इस कारनामे को करने में दूसरी बार करने में कामयाब रहे। यशस्वी के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बल्ले से काफी बेहतर रहा जिसमें वह 14 मैचों में 43 के औसत से 559 रन बनाने में कामयाब रहे। यशस्वी ने इस दौरान 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेली जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन रहा।

आईपीएल के 2 अलग-अलग सीजन में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने यशस्वी

यशस्वी जायसवाल अब आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 2 अलग-अलग सीजन में पांच बार पारी की शुरुआत बाउंड्री लगाते हुए की। इससे पहले यशस्वी ने ये कारनामा साल 2023 के आईपीएल सीजन में किया था। वहीं इसी के साथ यशस्वी दो बार ऐसा करने वाले आईपीएल में पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। जायसवाल के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने साल 2014, विराट कोहली ने साल 2023, सुनील नारायण ने साल 2018 और फिल सॉल्ट ने साल 2025 के आईपीएल सीजन में पारी की शुरुआत चार बार चौका लगाते हुए की थी। जायसवाल ने आईपीएल 2025 के सीजन में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पारी की शुरुआत सिक्स लगाते हुए की थी, तो वहीं पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने पहले गेंद पर चौका लगाया था। इसके अलावा सीएसके के खिलाफ इस सीजन की शुरुआत में हुए मैच में भी यशस्वी ने पारी की शुरुआत बाउंड्री लगाते हुए की थी।

यशस्वी जायसवाल का अब तक ऐसा रहा आईपीएल में रिकॉर्ड

आईपीएल में यशस्वी जायसवाल का अभी तक का करियर देखा जाए तो उसमें उन्होंने 66 मैचों की 66 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.38 के औसत से कुल 2166 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 152.86 का रहा है। वहीं यशस्वी के बल्ले से 15 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं। यशस्वी अब तक आईपीएल में 258 चौके और 92 छक्के लगाने में कामयाब हो सके हैं।

ये भी पढ़ें

सूर्यकुमार आज करेंगे टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी? बस करना होगा ये छोटा सा काम

रोहित शर्मा के निशाने पर सुपरहिट रिकॉर्ड, अब तक सिर्फ क्रिस गेल ही कर पाए हैं ये करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement