
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों यूएई में हैं। वे मुंबई इंडियंस स्क्वॉड के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे लेग के लिए अबु धाबी पहुंच चुके हैं। टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ समय बाकी है और ऐसा लग रहा है कि हार्दिक को यूएई में रहना काफी पसंद आ रहा है।
पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी जिसकी कप्तानी शिखर धवन ने की थी।
रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें वे एक बड़े से डाइनिंग टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने एक पनामा हैट पहनी है और नीले रंग की शर्ट पहनी है। साथ ही पैरों में उन्होंने स्नीकर्स पहने हैं।
हार्दिक ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, "बेस्ट फूड एंड बेस्ट वाइब।"
12 घंटे पहले शेयर किए गए इस फोटो पर 7 लाख से ज्यादा लोंगो ने लाइक कर दिया है। उनके साथ कई सारी खोने की चीजें रखी थीं। पांड्या के चेहरे पर मुस्कान थी और हाथों में नाइफ और फोर्क था। फैंस ने इस फोटो पर अपने रिएक्शंस दिए।
अफगानिस्तान में भयावह स्थिति के बीच राशिद और नबी ने IPL खेलने की भरी हामी, SRH ने की पुष्टि
वनडे और टी-20 के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार पांड्या अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2021 का दूसरा लेग 19 सितंबर से शुरू होगा। पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।