Highlights
- IPL में दूसरी बार 100 के अंदर सिमटी चेन्नई सुपर किंग्स
- 2013 में मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में ही 79 पर सिमटी थी सीएसके
- एमएस धोनी 36 रनों की नाबाद पारी खेलकर बने टॉप स्कोरर
IPL 2022 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 97 रनों पर सिमट गई। डैनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने चेन्नई को शुरुआती झटके देकर टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद बचा हुआ काम बुमराह, मेरेडिथ, कार्तिकेय और रमनदीप ने कर दिया। चेन्नई का आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा सबसे कम टोटल था। खास बात यह 9 साल पहले वानखेड़े के इसी मैदान पर सीएसके मुंबई के खिलाफ ही सबसे कम 79 रनों पर ऑलआउट हुई थी।
चेन्नई का स्कोर एक समय 6 विकेट पर 39 रन था लेकिन एमएस धोनी एक छोर संभाले रहे और कुछ देर तक ड्वेन ब्रावो (12), शिवम दुबे (10) और अंबाती रायडू (10) ने साथ दिया लेकिन टीम का स्कोर 100 पार नहीं पहुंचा पाए। चेन्नई के लिए धोनी टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने नाबाद रहते हुए 33 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। धोनी ने सीएसके के लिए 21वीं बार पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाया।
धोनी ने 21वीं बार बनाया टॉप स्कोर
एमएस धोनी एक छोर पर डटे रहे और दूसरे छोर पर विकेट गिरते गए। उन्होंने 21वीं बार अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक पारी में सर्वाधिक रन बनाए। इस मामले में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना सबसे ऊपर हैं। रैना ने 33 बार सीएसके के लिए टॉप स्कोर बनाया है। उनके बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं आरसीबी के मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस। उन्होंने 26 बार सीएसके के लिए एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
IPL 2022 MI vs CSK: कॉन्वे चाह कर भी नहीं ले पाए DRS, दुर्भाग्यवश लौटना पड़ा पवेलियन; वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
सीएसके के आईपीएल में सबसे कम टोटल
- 79 बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम 2013
- 97 बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम 2022
- 109 बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर 2008
- 109 बनाम मुंबई इंडियंस, चेपॉक 2019
खास बात यह है कि सीएसके के चार सबसे कम आईपीएल टोटल में से तीन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए हैं। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉस हारकर पहले खेलने उतरी। टीम की शुरुआत दुर्भाग्यवश रही और पॉवर कट के कारण डेवोन कॉन्वे रिव्यू नहीं ले सके और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद रॉबिन उथप्पा के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। रुतुराज गायकवाड़ भी सैम्स का शिकार बने। देखते ही देखते आधी टीम 29 रन पर आउट हो गई थी। परिणामस्वरूप चेन्नई की पूरी टीम 16 ओवर में 97 रनों पर ऑलआउट हो गई।