Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. MI vs KKR : रोहित शर्मा के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस

MI vs KKR : रोहित शर्मा के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस

मैदानी अंपायर ने रोहित शर्मा  को आउट नहीं दिया था, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 09, 2022 22:21 IST
Rohit Sharma Out- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Rohit Sharma Out

Highlights

  • रोहित शर्मा के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर चली बहस
  • रोहित शर्मा केवल दो ही रन बनाकर आउट, टिम साउदी को विकेट
  • आईपीएल 2022 में आज चल रहा है एमआई और केकेआर का मैच

आईपीएल 2022 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए केकेआर की टीम मैदान में उतरी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसार पर 165 रन बनाए। इसके बाद मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन मैदान में उतरे। इसी पारी के पहले ही ओवर की छठी गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए। हालां​कि मैदानी अंपायर ने तो उन्हें आउट नहीं दिया था, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर घंटों बहस चलती रही।

दरअसल हुआ ​ये कि पहला ही ओवर लेकर टिम साउदी आए। ओवर की छठी गेंद पर ऐसा लगा कि गेंद ने रोहित शर्मा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद को कैच करने में विकेट कीपर शेल्डन जैक्सन ने कोई गलती नहीं की। केकेआर की पूरी टीम ने अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। इसके बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। जब टीवी पर रीप्ले दिखाया गया तो ऐसा लगा कि जब गेंद और बल्ले का सम्पर्क नहीं हुआ था, तभी स्निको मीटर में हल्का सा स्पाइक दिखाई दिया। ऐसा कैसे हुआ, जब गेंद बल्ले से लगती है, तभी मीटर में लाइनें हिलती हैं। हालांकि इसके बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। हालांकि जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी तब भी उसमें कुछ हरकत नजर आई। रोहित शर्मा खुद भी नहीं समझ पाए कि उन्हें आउट कैसे दिया गया। कुछ देर के लिए वे वहीं पर खड़े रहे, लेकिन उसके बाद उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। 

रोहित शर्मा के इस तरह से आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई। कुछ लोग कह रहे थे कि रोहित शर्मा आउट हैं और कुछ कह रहे थे कि आउट नहीं हैं। जो कुछ घटनाक्रम हुआ था, उसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाले जाने लगे और लोग अपनी अपनी बात कहते हुए नजर आए। हो सकता है कि मशीन में कुछ तकनीकी खामी के कारण ऐसा हुआ हो। हालांकि ये चर्चा और बहस का विषय तो बना ही रहा। 

 

https://twitter.com/talk_mayank/status/1523699906162327552

 

https://twitter.com/Its_Alka/status/1523702631025483782

 

https://twitter.com/whokumarrohit/status/1523706380988780544

 

https://twitter.com/ranzblade45/status/1523697935590236162

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement