Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बैडमिंटन: एशियाई टीम टूर्नामेंट में भारत ने हांगकांग को हराया

बैडमिंटन: एशियाई टीम टूर्नामेंट में भारत ने हांगकांग को हराया

पी.वी.सिंधु के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में हांगकांग को 3-2 से मात दी।

Reported by: IANS
Published : February 06, 2018 19:35 IST
pv sindhu- India TV Hindi
pv sindhu

एलोर सेटार (मलेशिया): पी.वी.सिंधु के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में हांगकांग को 3-2 से मात दी। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने यिप पुई यिन को पहले एकल मुकाबले में मात देते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इंडिया ओपन की रजत पदक विजेता सिंधु ने यिन को 21-12, 21-18 से मात दी। इसके बाद सिंधु ने एन.सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाते हुए नग टसज याउ और युयेन सिन यिंग की जोड़ी को 21-15, 15-21, 21-14 से मात देते हुए भारत को मजबूत कर दिया। इससे पहले हांगकांग ने दो लगातार मैच जीतते हुए 2-1 की बढ़त ले ली थी। 

सिंधु के पहले मैच जीतने के बाद विंग युंग और येयुंग टिंग की ने अश्विन पोनप्पा और प्रजकता सावंत की जोड़ी को 52 वें मिनट में मात देते हुए पहला युगल मुकाबला अपने नाम किया। हांगकांग की जोड़ी ने पोनप्पा और सवांत की जोड़ी को 20-22, 22-20, 21-10 से मात दी। इसके बाद चेयुंग यिंग मेई ने श्री कृष्ण प्रिया कुद्रावल्ली की जोड़ी को 21-19, 18-21, 22-20 से मात देते हुए हांगकांग को 2-1 से आगे कर दिया। 

लेकिन सिंधु और रेड्डी ने अपना मुकाबला जीत स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। इसके बाद रुथविका शिवानी गाडे ने येयुंग सुम यी को तीसरे एकल मुकाबले में मात देते हुए भारत को जीत दिलाई। शिवानी ने अपना मुकाबला 16-21, 21-16, 21-13 से जीत भारत को जीत दिलाई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement