Thursday, March 28, 2024
Advertisement

डेनमार्क ओपन: प्रणय ने चोंग वेई को हराकर उलटफेर किया, साइना और श्रीकांत भी क्वार्टरफाइनल में

एच एस प्रणय ने तीन बार के ओलंपिक रजत पदकधारी ली चोंग वेई पर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने भी आसानी से प्रवेश किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 20, 2017 13:08 IST
HS-Prannoy- India TV Hindi
HS-Prannoy

ओडेन्से: एच एस प्रणय ने तीन बार के ओलंपिक रजत पदकधारी ली चोंग वेई पर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने भी आसानी से प्रवेश किया। चार महीने पहले प्रणय ने इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर में चोंग वेई को सीधे गेम में पराजित कर सनसनी फैला दी थी और और उन्होंने कल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 11-21 21-19 से पस्त किया। 

प्रणय ने मैच जीतने के बाद पत्रकारों से कहा, मैं आज उसे दोबारा हराकर खुश हूं। इस उम्र में भी, वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है जो किसी भी हालात में खेल सकता है। मैं आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं क्योंकि मैंने पहले भी ऐसा किया है लेकिन मैं खिताब नहीं जीत सका था इसलिये मैं सिर्फ अगले मैच के बारे में सोच रहा हूं।'' 

दुनिया के आठवें नंबर के श्रीकांत ने कोरिया के जियोन हियोक जिन को 21-13 8-21 21-18 से मात दी जबकि साइना ने महिला एकल के प्री ार्टरफाइनल में थाईलैंड की नितचानोन जिंदापोल को 22-20 21-13 से पराजित किया। अमेरिकी ओपन चैम्पियन प्रणय का सामना अब कोरिया के शीर्ष वरीय सोन वान हो से होगा। वहीं इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया में दो सुपर सीरीज खिताब अपने नाम कर चुके श्रीकांत की भिड:त मौजूदा विश्व चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन से होगी। ग्लास्गो विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली साइना जापान की अकाने यामागुची के सामने होंगी। 

इंग्लैंड के राजीव ओसफ, हांगकांग के वोंग विंग कि विन्सेंट, कोरिया के ली हुन, चीनी ताइपे के चो टिएन चेन ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है। 

महिला एकल में शीर्ष वरीय और दुनिया की नंबर एक ताई जु यिंग, कोरिया की सुंग जि हुन अैर किम हयोन मिन, जापान की सयाका सातो, चीन की चेन युफेई और थाईलैंड की रतनाचोक इंतानोन ने भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है। 

वहीं ओलंपिक और विश्व चैम्पियनिशप की रजत पदकधारी शटलर पीवी सिंधू शुरूआती दौर में चीन की चेन युफेई से सीधे गेम में हारकर टूर्नामेमंट से बाहर हो गयीं। सिंधू महिला एकल के मुकाबले में दुनिया की 10वें नंबर की चेन से 43 मिनट में 17-21 21-23 से हार का मुंह देखना पड़ा। वह शीर्ष टूर्नामेंट से लगातार दूसरी बार बाहर हुई हैं। कोरिया ओपन खिताब जीतने के बाद वह पिछले महीने जापान ओपन के दूसरे दौर में हार गयी थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement