Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

पूर्व भारतीय गोला फेंक एथलीट ने किया स्वीकार, अमेरिका में की थी मां और पत्नी की हत्या

अमेरिका में स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंह ने पुलिस को खुद फोन करके बताया कि उन्होंने अपनी मां और पत्नी की हत्या कर दी है।

IANS Reported by: IANS
Published on: August 26, 2020 19:43 IST
Former Indian shot put athlete confesses, mother and wife murdered in America - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Former Indian shot put athlete confesses, mother and wife murdered in America 

न्यूयॉर्क। पूर्व गोला फेंक खिलाड़ी और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता इकबाल सिंह ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि उन्होंने अमेरिका के पेसिंलवेनिया में अपनी पत्नी और मां की हत्या की है। अमेरिका में स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंह ने पुलिस को खुद फोन करके बताया कि उन्होंने अपनी मां और पत्नी की हत्या कर दी है।

ये भी पढ़ें - क्या बार्सिलोना और लियोनेल मेस्सी के बीच हुआ विवाद? क्लब के तकनीकी निदेशक ने दिया जवाब

एनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इकबाल ने रविवार सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर डेलवेयर काउंटी 911 सेंटर को फोन करके अपना जूर्म कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी पत्नी और मां की हत्या की है।

ये भी पढ़ें - भारत के इस राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं सुरेश रैना, डीजीपी को लिखा पत्र

पुलिस जब न्यूटाउन टाउनशिप में इकबाल के आवास पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ है और उसने खुद को भी चोट पहुंचायी है। घर के अंदर दो महिलाओं के शव पड़े थे।

ये भी पढ़ें - भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर के मुताबिक चेतन चौहान में थी कप्तान बनने की काबिलियत

सिंह गोला फेंक के एथलीट थे और उन्होंने 1983 में कुवैत में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। यह उनके खेल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। इसके बाद वह अमेरिका जाकर बस गए थे। वह टैक्सी कैब ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement