Friday, April 26, 2024
Advertisement

लॉकडाउन के कारण एक दशक बाद परिवार के साथ समय बिताना अच्छा है - गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी

पीजीए टूर में खेलना शुरू करने के बाद वह फ्लोरिडा में बस गये थे और उन्हें भारत में ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला था। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 08, 2020 17:03 IST
Anirban Lahiri- India TV Hindi
Image Source : PTI Anirban Lahiri

नई दिल्ली| भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में व्यस्त होने के कारण परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते थे लेकिन अब वह कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में मिले समय का इस्तेमाल इसके अलावा योग करने में कर रहे हैं। पीजीए टूर में खेलना शुरू करने के बाद वह फ्लोरिडा में बस गये थे और उन्हें भारत में ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला था।

लॉकडाउन के कारण पीजीए टूर स्थगित हो गया है और वह एक दशक से ज्यादा समय बाद माता पिता के साथ हैदराबाद में हैं। उनकी पत्नी इप्सा और एक साल की बेटी टिसाया भी उनके साथ हैं। लाहिड़ी ने कहा, ‘‘जब मैं 17 साल का था, तब से मैं अपने माता पिता के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाया हूं। इस ब्रेक ने मुझे गोल्फ के बाहर की चीजों पर ध्यान लगाने का समय दिया, बल्कि इस समय मेरे पास गोल्फ क्लब भी नहीं हैं। ‘पॉज’ का बटन दबना अच्छा है जिससे हमें उन चीजों पर ध्यान लगाने का समय मिला, सामान्य रूप से हम जिन पर ध्यान नहीं लगाते। ’’

लाहिड़ी इस समय योग अभ्यास भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे शरीर पर इसका अच्छा असर पड़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में मैं लगातार योग नहीं कर पा रहा था। मैं कुछ महीनों में 33 साल का हो जाऊंगा। ’’ लाहिड़ी ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री केयर्स कोष में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिये सात लाख रूपये का दान दिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement