Saturday, May 04, 2024
Advertisement

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने खेलो इंडिया ई-पाठशाला का किया उद्घाटन

खेल मंत्री किरेन रीजीजू और आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने वेबीनार के साथ खेलो इंडिया ई-पाठशाला का उद्घाटन किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 01, 2020 17:41 IST
Kiren Rijiju- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Kiren Rijiju

नई दिल्ली| खेल मंत्री किरेन रिजिजू और आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को यहां वेबीनार के साथ खेलो इंडिया ई-पाठशाला का उद्घाटन किया जिसमें देश भर के युवा तीरंदाजों, तीरंदाजी के कोचों और इस खेल से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। ई-पाठशाला के जरिये उन खिलाड़ियों को कोचिंग और शिक्षा मिल सकेगी जो दूरस्थ क्षेत्रों में रहते हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के साथ मिलकर हाल में यह कार्यक्रम शुरू किया था। रीजीजू ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समय की जरूरत है।

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘यह विशेष कार्यक्रम भारत के दूरस्थ क्षेत्रों के खिलाड़ियों से जुड़ेगा जिन्हें हमेशा प्रतिष्ठित खिलाड़ियों या कोचों से सलाह लेने का मौका नहीं मिल सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कार्यक्रम अधिक युवा खिलाड़ियों को खेल को पेशेवर तौर पर अपनाने के लिये प्रेरित करेगा। ’’

भारतीय तीरंदाजी महासंघ के भी अध्यक्ष मुंडा ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम से छोटे गांवों और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले युवा तीरंदाजों से भी जुड़ने में मदद मिलेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें खेलो इंडिया ई-पाठशाला के जरिये सर्वश्रेष्ठ कोचों की सेवाएं मिलें। ’’

ये भी पढ़े : सचिन तेंदुलकर की बातों से काफी प्रेरित होता है भारतीय टीम का ये स्टार फुटबॉलर

इस कार्यक्रम में 21 खेलों को शामिल किया गया हैं। इनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कयाकिंग एवं कैनोइंग, कबड्डी, पैरा खेल, रोइंग, निशानेबाजी, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती और वुशु शामिल हैं। कार्यक्रम में सीनियर कोच भाग लेंगे और यह खेल वैज्ञानिकों, हाई परफोरमेन्स निदेशकों और मैनेजरों की समिति की देखरेख में संचालित किया जाएगा। यह समिति नियमित आधार पर अपना फीडबैक साझा करेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement