Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

जूनियर खिलाड़ियों के लिए टॉप्स योजना शुरू करेगा खेल मंत्रालय

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही 2028 तक ओलंपिक चैंपियन बनाने के उद्देश्य से देश में जूनियर एथलीटों के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) शुरू करेगी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 03, 2020 21:00 IST
जूनियर खिलाड़ियों के...- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) जूनियर खिलाड़ियों के लिए टॉप्स योजना शुरू करेगा खेल मंत्रालय

नई दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही 2028 तक ओलंपिक चैंपियन बनाने के उद्देश्य से देश में जूनियर एथलीटों के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) शुरू करेगी।

रीजीजू ने ‘फिट है तो हिट है फिट इंडिया’ वेबिनार के दौरान इस बारे में घोषणा की। इस वेबिनार में मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी भाग लिया।

खेल मंत्री ने कहा, ‘‘ यह हर भारतीय का सपना है और मैं इसे हकीकत में बदलना चाहता हूं। ओलंपिक सबसे बड़ा खेल आयोजन है और जब पदक तालिका में भारत का नाम नहीं होता है तो काफी दुख होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है, हमने बड़ा आधार बनाया है। फिलहाल टॉप्स की योजना ओलंपिक में पदक की संभावना वाले सीनियर एथलीटों के लिए है, लेकिन हम जल्द ही जूनियर खिलाड़ियों के लिए भी टॉप्स योजना शुरू करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए 10 से 12 साल की प्रतिभा की पहचान कर उन्हें अपनायेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उनकी हर जरूरत का ख्याल रखेंगे और 2028 ओलंपिक तक उन्हें पदक की संभावनाओं के रूप में तैयार करेंगे।’’ रीजीजू ने एक बार फिर कहा कि भारत 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक की पदक तालिका के शीर्ष-10 में जगह बना सकता है। उन्होंन कहा, ‘‘ जब मैं खेल मंत्री बना था तो मैंने 2028 ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष 10 में जगह बनाना लक्ष्य रखा था। मैं पूरे यकीन के साथ कह रहा हूं कि इसे हासिल किया जा सकता है।’’

इस वेबिनार में रीजीजू ने भारत के फिट होने पर जोर दिया और कहा कि ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत बड़ा योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ फिट इंडिय मूवमेंट सही मायनों में लोगों का अंदोलन बन गया है। इसका अंतिम मकसद भारत को फिट बनाना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह सही तरीके से आगे बढ़ रहा है और 29 अगस्त को एक साल पूरा हो जाएगा। हमने इन एक वर्षों में काफी कुछ हासिल किया है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement