Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय एथलीट हिमा दास ने महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाई

भारतीय एथलीट हिमा दास ने महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाई

भारतीय एथलीट हिमा दास ने महाकुंभ पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। 25 वर्ष की हिमा दास 16 महीने का निलंबन खत्म होने के बाद वापसी की तैयारी में है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 21, 2025 14:53 IST, Updated : Jan 21, 2025 14:53 IST
Hima Das
Image Source : GETTY हिमा दास

प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। देश-विदेश से करोड़ों लोग गंगा में स्नान करने के लिए कुंभ पहुंच रहे हैं। इसमें बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। भारत की महिला धाविका हिमा दास भी प्रयागराज पहुंची। सोलह महीने का निलंबन पूरा करने के बाद नये सत्र में वापसी की तैयारी कर रही स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने महाकुंभ नगर आकर गंगा में डुबकी लगाई। उनके अध्यात्मिक गुरू ने यह जानकारी दी। जकार्ता एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता और धिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा यहां अपने दोस्तों के साथ आई थी और अपने अध्यात्मिक गुरू केशव दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज निर्मोही अखाड़े से जुड़े हैं। 

महाराज ने कहा कि जब हिमा को महाकुंभ में पूर्वोत्तर शिविर के बारे में पता चला तो वह आये बिना रह नहीं सकी। वह अपने दोस्तों के साथ आई, गंगा में डुबकी लगाई और रविवार को चली गई।’’ उन्होंने कहा कि वह इस अनुभव को लेकर काफी रोमांचित थी और नामघर (असम का पारंपरिक पूजा कक्ष) देखने भी आई। नामघर में एक 'मणिकूट' (आंतरिक गर्भगृह), एक 'कीर्तन घर' (प्रार्थना कक्ष) और एक 'रंगली सुहा' (प्रवेश द्वार) होता है। मणिकूट में भगवान नारायण की मूर्ति या भगवद् ग्रंथ रखे होते हैं। 

कमबैक की तैयारी में हिमा दास

25 वर्ष की हिमा 16 महीने का निलंबन खत्म होने के बाद वापसी की तैयारी में है। उनका निलंबर 22 जुलाई 2023 से 21 नवंबर 2024 तक था। वह स्पर्धा से बाहर डोप टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होने के कारण यह प्रतिबंध झेल रही थी। हिमा 2018 में वर्ल्ड अंडर 20 चैम्पियनशिप में 400 मीटर फाइनल जीतकर किसी अंतरराष्ट्रीय ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थी। वह फिलहाल असम पुलिस में डीएसपी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement