Saturday, May 04, 2024
Advertisement

AIFF Ban Revoked: FIFA ने AIFF पर लगा बैन हटाया, भारत को वापस मिली अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी

AIFF Ban Revoked: FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगा बैन हटा दिया है। उसने AIFF पर ये प्रतिबंध थर्ड पार्टी के दखल की वजह लगाया था।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra
Published on: August 26, 2022 23:49 IST
AIFF- India TV Hindi
Image Source : PTI AIFF

Highlights

  • FIFA ने AIFF पर लगा बैन हटाया
  • FIFA ने 15 अगस्त की रात को AIFF पर लगाया था बैन
  • अब भारत में आयोजित होंगे अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप

AIFF Ban Revoked: इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगा बैन हटा दिया है। FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) में थर्ड पार्टी के दखल की वजह से प्रतिबंध लगाया था। बता दें कि फीफा ने तब अपने बयान में कहा था कि थर्ड पार्टीज के बहुत ज्यादा दखल की वजह से AIFF को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है। फीफा ने यह भी कहा था कि यह सस्पेंशन तभी हटेगा जब वह साथ मिलकर काम करना शुरू करेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बैन हटने की खुशखबरी दी है।

फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को 15 अगस्त की रात निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीनने की बात फीफा ने अपनी प्रेस रिलीज में कही थी। फीफा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए अपने बयान में कहा था,‘‘फीफा काउंसिल के ब्यूरो ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित करने का फैसला लिया है।"

इस सस्पेंशन को हटाने पर रिलीज में आगे लिखा गया कि, "निलंबन तभी हटेगा जब एआईएफएफ कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापस लिया जाएगा और एआईएफएफ प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा।’’

इसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से एआईएफएफ के कामकाज की देखभाल कर रहे प्रशासकों की समिति (सीओए) को हटाने की गुजारिश की। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को निर्देश दिया कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के कामकाज के संचालन के लिये नियुक्त तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति को बर्खास्त माना जाए। समिति के अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए आर दवे थे। न्यायालय ने कहा कि भारत में अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) द्वारा एआईएफएफ पर लगाया निलंबन रद्द कराने के लिये इसने अपने पूर्व आदेश में बदलाव किया है।

अदालत की इस कार्रवाई के चार दिनों के भीतर FIFA ने अपने बयान में कहा कि 'परिषद के ब्यूरो ने 25 अगस्त को AIFF के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला लिया है। फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन 11-30 अक्टूबर को भारत में आयोजित किया जा सकता है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement