Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने बनाया रिकॉर्ड, करियर में पहली बार फेंका 90 मीटर का थ्रो

जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने बनाया रिकॉर्ड, करियर में पहली बार फेंका 90 मीटर का थ्रो

नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में अपने 2025 सीजन की शानदार शुरुआत की, उन्होंने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का थ्रो फेंका।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 16, 2025 23:52 IST, Updated : May 17, 2025 6:25 IST
Neeraj Chopra
Image Source : X नीरज चोपड़ा

दोहा डायमंड लीग में हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा ने 16 मई को एक शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने जैवलिन थ्रो में अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। नीरज ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो किया। नीरज पिछले काफी समय से 90 मीटर का थ्रो फेंकने की कोशिश कर रहे थे और दोहा डायमंड लीग में उन्होंने यह बाधा भी पार कर ली। यह नीरज के करियर का बेस्ट थ्रो है। इससे पहले जब नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था तब भी वह 90 मीटर का थ्रो नहीं फेंक पाए थे।

दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा

इससे पहले नीरज का करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था जो उन्होंने 2022 स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया था। आपको बता दें कि पांच राउंड खत्म होने के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे। डायमंड लीग के दोहा चरण में जर्मनी के जूलियन वेबर नंबर एक पर रहे। उन्होंने पांचवें एटेम्पट में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज सबसे पहले थ्रो करने आए और उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 85.64 मीटर, जूलियन वेबर ने 83.82 मीटर और जूलियस येगो ने 68.81 मीटर का थ्रो किया। वहीं, भारत के एक अन्य भालाफेंक एथलीट किशोर जेना ने पहले प्रयास में 68.07 मीटर के थ्रो फेंका था।

ऐसा करने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बने नीरज चोपड़ा

आपको बता दें कि, जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा 90 मीटर का थ्रो करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा के मौजूदा कोच चेक रिपब्लिक के जान जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक जैवलिन थ्रो में 90 मीटर का थ्रो फेंका है।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का हुआ ऐलान, ईशान किशन की हुई वापसी, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

वानखेड़े में हुआ रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, खास मौके पर हिटमैन ने कही दिल छू लेने वाली बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement