Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Paris 2024 पैरालंपिक का आज से होगा आगाज, भारत का रहेगा ये पूरा शेड्यूल

Paris 2024 पैरालंपिक का आज से होगा आगाज, भारत का रहेगा ये पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024: ओलंपिक 2024 के खत्म होने के बाद पेरिस में 28 अगस्त से पैरालंपिक गेम्स की शुरुआत होगी। भारत की तरफ से इस बार पैरालंपिक में 85 सदस्यों का एथलीट दल हिस्सा लेने पेरिस पहुंचा है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 28, 2024 9:13 IST, Updated : Aug 28, 2024 9:13 IST
Paris Paralympics Games 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत का पूरा शेड्यूल।

Paralympics Games 2024 India's Complete Schedule: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 28 अगस्त से पैरालंपिक गेम्स की शुरुआत होगी जो 8 सितंबर तक चलेगा। भारत की तरफ से इस बार पैरालंपिक खेलों में कुल 84 पैरा एथलीट का दल हिस्सा लेने पहुंचा है। ये सभी एथलीट 12 अलग-अलग खेलों के इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। पिछली बार हुए पैरालंपिक गेम्स में भारत की तरफ से 54 एथलीट का दल गया था जिसमें कुल 19 पदक जीतने में सफलता मिली थी। इसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल थे। पिछले पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले 5 में से चार पैरा एथलीट इस बार भी हिस्सा ले रहे हैं।

अवनी लेखरा से लेकर कृष्णा नागर सभी पर नजरें

भारत की तरफ से पिछले पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले पैरा एथलीट जो इस बार भी हिस्सा ले रहे हैं उसमें सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), अवनी लेखरा (पैरा शूटिंग), कृष्णा नागर (पैरा-बैडमिंटन) और मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग) का नाम शामिल है जिनसे सभी को इस बार भी पदक जीतने की उम्मीद है। हम आपको पेरिस पैरालंपिक में भारत के पूरे शेड्यूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इवेंट्स का समय भारतीय समयानुसार है।

29 अगस्त को भारत का रहेगा ये पूरा शेड्यूल

  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी दोपहर 12:00 बजे से विभिन्न स्पर्धाओं में एक्शन में होंगे।
  • अरुणा ताइक्वांडो में K44 - 47 किग्रा में एक्शन में होंगी। यह इवेंट दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
  • ज्योति गडेरिया C-1 3000 मीटर परस्यूट में साइकिलिंग इवेंट के क्वालिफिकेशन में शाम 4:25 बजे भाग लेंगी। मेडल मैच भी उसी दिन होगा।
  • सरिता, शीतल देवी, हरविंदर सिंह, राकेश कुमार और श्याम स्वामी आर्चरी के इवेंट में हिस्सा लेंगे।

30 अगस्त को भारत का पैरालंपिक में शेड्यूल

  • अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल अपने अभियान की शुरुआत R2 10 मीटर राइफल शूटिंग के इवेंट से करेंगी। क्वालिफिकेशन इवेंट दोपहर 12:30 बजे होगा।
  • मनीष नरवाल और रुद्रांश खंडेलवाल P1-10 मीटर पिस्टल SH1 में एक्शन में होंगे। क्वालिफिकेशन दोपहर 2:45 बजे होगा।
  • श्रीहर्ष रामकृष्ण R4 मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल में शाम 5:00 बजे स्टैंडिंग इवेंट में हिस्सा लेंगे।
  • साक्षी कसाना और करम ज्योति डिस्कस F55 इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेंगी जो दोपहर 1:30 बजे से होगा।
  • मनु शॉट पुट F37 के फाइनल इवेंट में हिस्सा लेंगी जो देर रात 12:20 पर शुरू।
  • साइकिलिंग में C-2 3000 मीटर परस्यूट में अरशद शेख हिस्सा लेंगे।
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ग्रुप स्टेज में एक्शन में
  • सरिता और शीतल देवी, राकेश कुमार और श्याम स्वामी आर्चरी के नॉकआउट राउंड में हिस्सा लेंगे।
  • अनीता और नारायण के. रोइंग में PR-3 मिक्स्ड डबल्स स्कल्स के इवेंट में हिस्सा लेंगे।

31 अगस्त को भारत का पैरालंपिक में पूरा शेड्यूल

  • शूटिंग में महावीर उनहालकर 10 मीटर राइफल स्टैंडिंग SH1 में इवेंट में हिस्सा लेंगे। क्वालिफिकेशन दोपहर 1 बजे से होगा।
  • अरशद शेख C1-3 1000 मीटर टाइम ट्रायल साइकिलिंग इवेंट में हिस्सा लेंगे। क्वालिफिकेशन दोपहर 1:49 से और फाइनल भी इसी दिन होगा।
  • टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल और सोनलबेन पटेल महिला डबल्स WD10 में हिस्सा लेंगी। सेमीफाइनल दोपहर 1:30 बजे, फाइनल भी इसी दिन होगा।
  • शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस P2 10 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में हिस्सा लेंगी। क्वालिफिकेशन दोपहर 3:30 बजे, फाइनल भी इसी दिन होगा।
  • आर्चरी में शीतल देवी और सरिता कंपाउंड ओपन में एक्शन में होंगी। प्री-क्वार्टर फाइनल शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
  • जेवलिन थ्रोअर परवीन कुमार रात 10:30 बजे F57 में हिस्सा लेंगे।
  • बैडमिंटन में नीतेश कुमार, शिवराजन सोलामलाई, सुहास यतिराज, पलक कोहली, थुलसिमति मुरुगेसन, नित्या श्री सिवन शाम 7:30 बजे से एक्शन में होंगे।
  • अनीता और नारायण के दोपहर 2:40 बजे रोइंग के इवेंट में हिस्सा लेंगे।

1 सितंबर को पैरालंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल

  • शूटिंग में अवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू आर3-मिक्स्ड 10 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1 बजे क्वालीफिकेशन, दिन में बाद में फाइनल। 
  • शूटिंग में श्रीहर्ष रामकृष्ण आर5- मिक्स्ड 10 मीटर राइफल प्रोन एसएच2 में हिस्सा लेंगे।
  • रवि रंगोली शॉट पुट एफ40 के फाइनल इवेंट में एक्शन में दोपहर 3:09 बजे से होंगे।
  • आर्चरी में राकेश कुमार और श्याम स्वामी कंपाउंड ओपन में भाग लेंगे। उसी दिन प्री-क्वार्टर और पदक इवेंट्स भी होंगे।
  • निषाद कुमार और राम पाल हाई जंप एफ47 के फाइनल में रात 10:58 बजे हिस्सा लेंगे।
  • एथलेटिक्स में प्रीति पाल 200 मीटर टी35 के फाइनल में हिस्सा लेंगी। यह इवेंट रात 11:08 पर होगा।
  • एथलेटिक्स में 1500 मीटर टी11 राउंड 1 में रक्षिता राजू।

2 सितंबर भारत का पैरालंपिक में पूरा शेड्यूल

  • शूटिंग में आमिर अहमद भट और निहाल सिंह पी3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन में दोपहर 12:30 बजे हिस्सा लेंगे।
  • एथलेटिक्स में रक्षिता राजू 1500 मीटर - T11 फाइनल में हिस्सा लेंगी।
  • आर्चरी में राकेश कुमार, शीतल देवी/श्याम स्वामी, सरिता कम्पाउंड ओपन मिक्स्ड टीम में।
  • सुमित अंतिल, संदीप और संदीप सरगर जेवलिन F64 फाइनल में रात 10:30 बजे हिस्सा लेंगे।
  • एथलेटिक्स में दीप्ति जीवनजी 400 मीटर T20 - राउंड 1 में हिस्सा लेंगी।

3 सितंबर को पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल

  • आर्चरी में पूजा व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में एक्शन में होंगी। नॉकआउट और पदक स्पर्धाएं भी इसी दिन होगी।
  • अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल आर8 - 50 मीटर राइफल 3पी एसएच1 में हिस्सा लेंगी। क्वालीफिकेशन और फाइनल दोनों ही इसी दिन होंगे।
  • भाग्यश्री जाधव शॉट पुट इवेंट में एफ34 फाइनल में हिस्सा लेंगी।
  • दीप्ति जीवनजी एथलेटिक्स में 400 मीटर टी20 फाइनल में हिस्सा लेंगी।
  • भारतीय हाई जंपर मरियप्पन थंगावेलु, शैलेश कुमार और शरद कुमार टी63 फाइनल में एक्शन में हिस्सा लेंगे। यह इवेंट रात 11:40 बजे शुरू होगा।
  • अजीत सिंह, रिंकू, सुंदर सिंह गुर्जर जेवलिन थ्रो एफ46 फाइनल में हिस्सा लेंगे। यह इवेंट देर रात 12:10 बजे शुरू होगा।

4 सितंबर को पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल

  • साइकिलिंग में व्यक्तिगत टाइम ट्रायल्स में C2 में अरशद शेख और C1-3 में ज्योति गडेरिया हिस्सा लेंगी।
  • आर्चरी में व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में हरविंदर सिंह। नॉकआउट दोपहर 12:30 बजे से शुरू होंगे। उसी दिन मेडल मैच भी मैच होंगे।
  • शूटर निहाल सिंह, रुद्रांश खंडेलवाल P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में हिस्सा लेंगे। क्वालीफिकेशन और फाइनल उसी दिन होगा।
  • सचिन सरजेराव खिलारी, मोहम्मद यासर और रोहित कुमार एथलेटिक्स में शॉट पुट F46 फाइनल में दोपहर 1:35 बजे हिस्सा लेंगे।
  • पावरलिफ्टर्स पैरा एथलीट अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, परमजीत कुमार और सकीना खातून क्रमशः 49 किग्रा फाइनल और 45 किग्रा फाइनल में एक्शन में होंगे।
  • धर्मबीर, प्रणव सोरमा और अमित कुमार क्लब थ्रो F51 फाइनल में हिस्सा लेंगे।
  • एथलेटिक्स में 100 मीटर T12 राउंड 1 में सिमरन हिस्सा लेंगी।

5 सितंबर को भारत का पैरालंपिक में पूरा शेड्यूल

  • शूटिंग में मोना अग्रवाल और सिद्धार्थ बाबू R6 मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 में। क्वालीफिकेशन दोपहर 1 बजे शुरू होंगे।
  • हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड तीरंदाजी टीम रिकर्व ओपन में। नॉकआउट दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे और मेडल मैच उसी दिन होगा।
  • जूडो एथलीट कोकिला और कपिल परमार 48 किग्रा J2 और 60 किग्रा J1 में हिस्सा लेंगी।
  • पावरलिफ्टर अशोक 65 किग्रा के फाइनल में हिस्सा लेंगे।
  • अरविंद शॉट पुट F35 फाइनल में रात 11:49 पर हिस्सा लेंगे।

6 सितंबर को भारत का पैरालंपिक में शेड्यूल

  • सोनलबेन पटेल WS3 सिंगल्स में एक्शन में होंगी।
  • एथलेटिक्स में जैवलिन में F54 फाइनल में एथलीट दीपेश कुमार दोपहर 2:08 बजे से एक्शन में होंगे।
  • 400 मीटर T47 राउंड 1 में दिलीप गावित दोपहर 2:47 बजे से एक्शन में होंगे।
  • हाई जंप T64 के फाइनल में प्रवीण कुमार।
  • शॉटपुट F57 फाइनल में सोमन राणा और होकाटो सेमा और भावनाबेन चौधरी।
  • 200 मीटर T12 राउंड 1 में सिमरन एक्शन में होंगी।
  • पावरलिफ्टर कस्तूरी राजमणि 67 किग्रा कैटेगिरी के मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी। इवेंट रात 8:30 बजे।
  • कैनोई में यश कुमार कयाक, प्राची यादव और पूजा ओझा कयाक एक्शन में होंगी।

7 सितंबर को भारत का पैरालंपिक में शेड्यूल

  • साइकिलिंग में ज्योति गडेरिया और अरशद शेख
  • स्वीमिंग में सुयश जाधव 50 मीटर बटरफ्लाई एस-7 इवेंट में हिस्सा लेंगे।
  • भाविनाबेन पटेल WS4 सिंगल्स में हिस्सा लेंगी।
  • कैनोई में यश कुमार और प्राची यादव एक्शन में होंगे।
  • एथलेटिक्स में नवदीप जैवलिन थ्रो F41 फाइनल में हिस्सा लेंगे।
  • सिमरन 200 मीटर T12 फाइनल में और दिलीप गावित 400 मीटर T47 फाइनल में हिस्सा लेंगे।

8 सितंबर को पेरिस पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल

  • पूजा ओझा कयाक सिंगल 200 मीटर-KL1 इवेंट में हिस्सा लेंगी।

ये भी पढ़ें

जय शाह की सक्सेस स्टोरी: कैसे तय किया ICC चेयरमैन तक का पूरा लंबा सफर

रोहित शर्मा की राह पर हरमनप्रीत कौर, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कही ये बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement