
दोहा में जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में भारतीय खिलाड़ियों के लिए 19 मई का दिन मिश्रित परिणामों वाला रहा। जहां महिला युगल में दीया चितले और यशस्विनी घोरपड़े की जोड़ी शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई, वहीं बाकी भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला युगल जोड़ी दीया चितले और यशस्विनी घोरपड़े ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर की जोड़ी जेग जियान और सेर लिन कियान को अंतिम 32 के मुकाबले में मात दी। एक गेम से पिछड़ने के बाद भारतीय जोड़ी ने जोरदार वापसी की और मुकाबला 6-11, 11-6, 11-6, 11-9 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।
सुतिर्था-अयहिका को मिली शिकस्त
दूसरी ओर, भारत की 14वीं वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को जर्मनी की एनेट कॉफमैन और जियाओना शान की जोड़ी के हाथों सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को महज 23 मिनट में 1-11, 11-13, 7-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी और उनका अभियान यहीं समाप्त हो गया। मिश्रित युगल वर्ग में दीया चितले और मानुष शाह की भारतीय जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को कोरिया के ओह जुनसुंग और किम नायोंग की जोड़ी ने 0-3 (8-11, 9-11, 2-11) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
मानुष शाह के लिए निराशाजनक दिन
भारतीय खिलाड़ी मानुष शाह के लिए ये दिन बेहद निराशाजनक रहा। मिश्रित युगल में हार के बाद, उन्हें पुरुष एकल और पुरुष युगल दोनों मुकाबलों में भी शिकस्त मिली। पुरुष एकल के दूसरे दौर में उन्हें फ्रांस के छठी वरीयता प्राप्त फेलिक्स लेब्रन ने 0-4 (5-11, 6-11, 6-11, 9-11) से हराया। इसके बाद पुरुष युगल में शाह और मानव ठक्कर की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को जर्मनी की गैरवरीय बेनेडिक्ट डूडा और डांग किउ की जोड़ी से 5-11, 9-11, 11-8, 5-11 से हार झेलनी पड़ी। भारत के लिए अब टूर्नामेंट में उम्मीदें सिर्फ महिला युगल की दीया चितले और यशस्विनी घोरपड़े की जोड़ी पर टिकी हैं, जो प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं। दोनों युवा खिलाड़ियों से अब अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
(PTI Inputs)