Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple ने यूजर्स की कराई मौज, Diwali Sale में ऑफर्स की बरसात, iPhone 15 के साथ फ्री दे रहा ईयरबड्स

Apple ने यूजर्स की कराई मौज, Diwali Sale में ऑफर्स की बरसात, iPhone 15 के साथ फ्री दे रहा ईयरबड्स

Apple Diwali Sale 2024: एप्पल ने भारत में आज यानी 3 अक्टूबर 2024 से दिवाली सेल की घोषणा की है। इस सेल में एप्पल के प्रोडक्ट खरीदने पर ऑफर्स की भरमार है। यूजर्स को नए लॉन्च हुए iPhone 16 से लेकर पुराने मॉडल की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 03, 2024 19:14 IST, Updated : Oct 03, 2024 19:14 IST
Apple Diwali Sale 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE Apple Diwali Sale 2024

iPhone लवर्स के लिए एप्पल की दिवाली सेल शुरू हो गई है। इस सेल में Apple के प्रोडक्ट खरीदने पर ऑफर्स की बरसात की गई है। यूजर्स को फ्री में ईयरबड्स दिए जा रहे हैं। साथ ही, इंस्टैंट कैश डिस्काउंट समेत बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। iPhone के अलावा MacBooks, iPads और Apple Watch खरीदने पर ये ऑफर्स यूजर्स को दिए जाएंगे। हालांकि, इस सेल के कुछ ऑफर्स सीमित समय के लिए ही हैं।

iPhone 15 के साथ फ्री ईयरबड्स

Apple Diwali Sale में iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदने वाले यूजर्स को Beats Solo Buds फ्री में दिया जाएगा। यह ऑफर 4 अक्टूबर 2024 तक ही वैलिड है। iPhone 15 खरीदने पर मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर मिलेगा। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI पर भी आईफोन खरीदा जा सकेगा। iPhone 16 लॉन्च होने के बाद एप्पल ने फोन की कीमत में 10,000 रुपये की भारी कटौती की है। इसके अलावा यूजर्स अपने पुराने फोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं।

Apple Diwali Sale

Image Source : APPLE
Apple Diwali Sale

Apple Diwali Sale Offers

एप्पल के दिल्ली और मुंबई के फिजिकल स्टोर के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक ई-स्टोर पर यह सेल आयोजित की जा रही है। 3 अक्टूबर 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक एप्पल की यह दिवाली सेल चलने वाली है। इसमें iPhone 16 सीरीज, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone SE 3, MacBook Air M2, MacBook Air M3, MacBook, iMac, Mac Mini, Mac Studio, iPad 10th Gen, iPad Mini, iPad Air, iPad Pro, Apple Watch Ultra 2, Apple Watch Series 10 और Apple Watch SE 2 की खरीद पर 10,000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ मिलेगा।

ऑफर्स की बरसात

इस फेस्टिव सीजन सेल में American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। नई लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, लैपटॉप और टैबलेट की खरीद पर 10,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। Apple Watch की खरीद पर 6,000 रुपये और AirPods की खरीद पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। यूजर्स को एप्पल की डिवाइस खरीदने पर 3 महीने तक का Apple Music कम्प्लीमेंटरी ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Google Pay में आया UPI Circle, जानें बिना बैंक अकाउंट के किस तरह कर पाएंगे UPI पेमेंट

Latest Tech News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement