Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire Max Redeem Codes For Today 14 June 2025: 100% वर्किंग रिडीम कोड्स जारी, मिलेंगे फ्री Diamonds

Free Fire Max Redeem Codes For Today 14 June 2025: 100% वर्किंग रिडीम कोड्स जारी, मिलेंगे फ्री Diamonds

Garena ने भारतीय रीजन के Free Fire Max प्लेयर्स के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं। आज के 100 पर्सेंट वर्किंग रिडीम कोड्स में खिलाड़ियों को डायमंड्स समेत कई सारे गेमिंग आइटम्स पूरी तरह से फ्री में दिए जा रहे हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 14, 2025 11:19 am IST, Updated : Jun 14, 2025 11:19 am IST
Free Fire Max,Free Fire Max Codes, Free Fire Max Redeem codes, Free Fire Max Offer, Free Fire Max  O- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स।

Free Fire Max भारतीय रीजन में एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। बच्चो से लेकर युवाओं तक में इसको लेकर जबरदस्त क्रेज है। Free Fire Max का शानदार गेमप्ले और ग्राफिक्स यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। इस बैटल रॉयल गेम के प्लेयर्स को रिडीम कोड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि ये कोड्स प्लेयर्स को फ्री में कई सारे गेमिंग आइटम्स दिलाते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो बता दें कि गरेना ने भारत के लिए 100 प्रतिशत वर्किंग नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं।

आपको बता दें कि गरेना हर एक रीजन के लिए नए-नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है।अगर आप फ्री में गेमिंग आइटम्स पाना चाहते हैं तो भारतीय रीजन का ही कोड्स इस्तेमाल करना होगा। ये रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही एक्टिव रहते हैं इसलिए आपको जल्द से जल्द इनका फायदा लेना होगा। 14 जून के रिडीम कोड्स में गरेना प्लेयर्स को पेट्स, कैरेक्टर्स, इमोट, ग्लू वॉल, गन स्किन, डायमंड्स और बडल्स समते बहुत कुछ ऑफर कर रहा है। इन गेमिंग आइटम्स का फायदा लेकर आप अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं। 

Free Fire Max Redeem Codes Today June 14

  1. TREW23ASDFGH
  2. YUIO56BNMLKJ
  3. POIU90ZXCVNM
  4. MNBV34ASDFZX
  5. POIU12MNBVCX
  6. YUIO34LKJMNB
  7. ZXCV23BNMLKP
  8. QWER89ASDFGH
  9. HJKL56POIUYT
  10. ASDF67GHJKL9
  11. TREW90QAZXCV
  12. LKJH78GFDSA3
  13. CVBN45QWERTY
  14. JHGF01LKJHGF
  15. LKJH67QWERTB
  16. GFDS78POIUAS
  17. BNML12ZXCVBN

आपको बता दें कि गरेना रिडीम कोड्स को नंबर और अक्षर से मिलाकर डिजाइन करता है। सामान्यतौर पर ये रिडीम कोड्स 13 से 16 अक्षर के होते हैं। गरेना प्लेयर्स को गेमिंग इवेंट के जरिए भी फ्री आइटम्स देता है लेकिन इवेंट में खिलाड़ियों को कई सारे टास्क पूरे करने के बाद ही गिफ्ट्स मिलते हैं। वहीं दूसरी तरफ रिडीम कोड्स में ऐसी कोई कंडीशन नहीं होती है। 

अगर प्लेयर्स के पास रिडीम कोड्स नहीं हैं तो उन्हें गेमिंग आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। ये डायमंड्स प्लेयर्स को असली पैसे खर्च करके खरीदने पड़ते हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स की अच्छी बात यह है कि आज प्लेयर्स को रिडीम कोड्स में फ्री डायमंड्स भी मिल रहे हैं। रिडीम कोड्स को एक्टिव करने के लिए आपको गरेना की ऑफिशियल रेडम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। 

यह भी पढ़ें- 32MP सेल्फी कैमरे वाले Motorola Edge 60 Fusion की कीमत हुई धड़ाम, Flipkart ने किया Price cut

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement