Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

148 रुपये में 12 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन, ये कंपनी दे रही है जबरदस्त ऑफर

अगर आप ऑनलाइन ओटीटी स्ट्रीमिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अब ओटीटी ऐप्स के सब्स्क्रिप्शन के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल एक टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को 150 रुपये से कम में 12 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: January 27, 2024 18:05 IST
Amazon prime,Disney Plus hotstar,Jio,Jio Prepaid Plan,SonyLIV,ZEE5, Jio Prepaid Plan- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो अगर अभी तक आप पैसे खर्च करके ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ले रहे थे तो अब आपके पैसे बचने वाले हैं।

Free OTT Subscription Plan: अगर आप ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं और साथ ही ओटीटी ऐप्स पर मूवीज, वेब सीरीज देखने का शौक रखते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। अधिकांश लोग एक समय पर एक ही ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं। अगर आपको एक सस्ते प्लान में कई सारे ओटीटी ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन मिल जाए तो आप शायद खुशी से झूम उठेंगे। हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको एक दो नहीं बल्कि 12 ओटीटी प्लान्स फ्री में मिलते हैं। 

आपको बता दें कि रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास इस समय 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी समय समय पर नए नए प्लान्स और ऑफर लाती रहती है। जियो के पास डेटा बेनिफिट्स, कॉलिंग, ओटीटी के लिए अलग अलग प्लान्स मौजूद है। कंपनी की लिस्ट में यूजर्स के लिए एक ऐसा प्लान में जिसमें ढेर सारे ओटीटी का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

रिलायंस जियो के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वह मात्र 148 रुपये का आता है। इसमें कंपनी अपने ग्राहकों को 12 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को इसमें 10GB डेटा भी ऑफर करती है। जियो का यह प्लान आपको रेगुलर प्लान में नहीं मिलेगा। कंपनी का यह प्लान एंटरटेनमेंट प्लान में आता है। यह डेटा ऐडऑन की तरह काम करता है। 

अगर आप जियो नंबर को 148 रुपये से रिचार्ज कराते हैं तो आपको इसमें पूरे 28 दिन के लिए 10GB डेटा के साथ 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें आपको JioCinema Premium, Sony LIV, Liongate Play, ZEE5, Kanchha Lannka, Discovery+, Docubay, Sun NXT,  Planet Marathi, Chaupal,  EPIC ON , Hoichoi और JioTV  ऐप शामिल हैं। 

 

आपको बता दें कि जियो एंटरटेनमेंट प्लान में कुल तीन प्लान आते हैं। दूसरे प्लान की कीमत 398 रुपये है। इसमें भी यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 12 ओटीटी ऐप्स की सुविधा मिलती है। इस प्लान में डेटा बेनिफिट्स अधिक है। इसमें यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही डेली 100 SMS की भी सुविधा मिलती है। 

इस लिस्ट का तीसरा प्लान 1198 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें ग्राहकों को 12 नहीं बल्कि 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें Disney Plus Hotstar, SonyLiv, Amazon Prime का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- iPhone में बार-बार स्टोरेज फुल होने का आ रहा है नोटिफिकेशन, इन तरीकों से बढ़ेगी फोन में स्पेस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement