Friday, April 19, 2024
Advertisement

Google Pixel Fold: गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल फोन किया लॉन्च, मिलेंगे 5 कैमरे, जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप गूगल पिक्सल फोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह डिवाइस आपको दो कलर वेरिएंट में मिल जाएगा। इसमें ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर में मिल जाता है। इसके साथ ही आपको पिक्सल फोल्ड खरीदने पर फ्री में पिक्सल वॉच भी मिलेगी।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: May 11, 2023 9:29 IST
Foldable Phone, Google, google pixel fold, Google Pixel Foldable Phone, Pixel Foldable Phone- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल ने फोल्डेबल स्मार्टफोन के कैमरे में ओआईएस का फीचर भी दिया है।

Google Pixel Fold Update: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Fold को लॉन्च कर ही दिया है। कंपनी ने इसे अपने Google I/O 2023 इवेंट में बुधवार को कैलिफोर्निया में लॉन्च किया। गूगल फोल्ड Tensor G2 SoC चिपसेट के साथ आता है जो एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। गूगल का यह स्मार्टफोन मार्केट में पहले से मौजूद सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड सिरीज से सीधी टक्कर लेगा। 

गूगल से पहले सैमसंग के अलावा ओप्पो के फाइंड N 2 और हुआवेई मेट एक्स 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है। माना जा रहा है कि गूगल फोल्ड को इन सभी स्मार्टफोन से सीधी टक्कर मिलेगी। आइए जानते हैं कि गूगल पिक्सल फोल्ड में क्या कुछ यूजर्स को मिलने वाला है और इसे खरीदन के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा। 

Google Pixel Fold Price

गूगल पिक्सल फोल्ड के दो वेरिएयंट को कंपनी ने लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 256 GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि वहीं दूसरा और अपर मॉडल 512GB स्टोरेज के साथ आता है। 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 डॉलर यानी 1,47, 500 रुपये रखी गई है जबकि अपर मॉडल की कीमत 1,919 डॉलर यानी 1,57, 300 रुपये रखी गई है। 

Pixel Fold Offers

अगर आप गूगल पिक्सल फोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह डिवाइस आपको दो कलर वेरिएंट में मिल जाएगा। इसमें ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर में मिल जाता है। इसके साथ ही आपको पिक्सल फोल्ड खरीदने पर फ्री में पिक्सल वॉच भी मिलेगी। गूगल पिक्सल फोल्ड अब यूजर्स के लिए प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 

Google Pixel Fold Specs

  1. गूगल पिक्सल फोल्ड में बाहरी डिस्प्ले का साइज 5.8 इंच है जबकि इंटरनल डिस्प्ले 7.6 इंच की है। 
  2. बाहरी डिस्प्ले में 1,080 x 2,092 का रेजोल्यूशन जबकि इंटरनल डिस्प्ले में 1,840 x 2,208 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। 
  3. गूगल पिक्सल फोल्ड भी  Google के Tensor G2 चिपसेट के साथ ही आता है। 
  4. पिक्सल फोल्ड में 12GB तक की LPDDR5 रैम और 512 GB तक की स्टोरेज मिल जाती है। 
  5. इसमें ड्यूअल सिम का भी ऑप्शन मिल जाता है। साथ में यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। 

Google Pixel Fold Camera Specs

  • गूगल पिक्सल फोल्ड में कैमरा एक हाईलाइटिंग प्वाइंट है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  • बेहतर वीडियोग्राफी के लिए इसके कैमरा में OIS का सपोर्ट भी दिया गया है। 
  • कैमरा में  f / 1.7 के साथ प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का मिलता है। 
  • सेकंडरी कैमरा 10.8 मेगापिक्सल का मिलता है जो कि एक अल्ट्रावाइड लेंस है। इसमें 121 डिग्री तक का फील्ड ऑफ व्यू मिल जाता है। 
  • गूगल फोल्ड में तीसरा कैमरा 10.8 मेगापिक्सल का है जो कि एक ऑप्टिकल जूम लेंस है। 
  • इसके फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं जिसमें पहला कैमरा 9.5 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है।

यह भी पढ़ें-  Google Pixel टैब हुआ लॉन्च, स्पीकर से होगा चार्ज, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement