Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 14 256GB वेरिएंट की कीमत में भारी कटौती, सस्ते में मिल रहा धांसू आईफोन

iPhone 14 256GB वेरिएंट की कीमत में भारी कटौती, सस्ते में मिल रहा धांसू आईफोन

iPhone 14 की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। इस आईफोन की खरीद पर 29 हजार रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकती है। iPhone 16 की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत इतनी कम हो गई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 03, 2024 11:43 IST, Updated : Sep 06, 2024 7:58 IST
iPhone 14 massive price drop- India TV Hindi
Image Source : FILE iPhone 14 massive price drop

iPhone 14 की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एप्पल का यह आईफोन अब तक के सबसे कम प्राइस में मिल रहा है। खास तौर पर इसके 256GB वाले वेरिएंट की कीमत में इतनी बड़ी कटौती की गई है। Flipkart पर चल रहे Big Bachat Dhamaal Sale में iPhone 14 512GB वेरिएंट की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। iPhone 16 की लॉन्चिंग से पहले आईफोन लवर्स के लिए इसे सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है।

iPhone 14 की कीमत में भारी कटौती

एप्पल का iPhone 14 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB, 256GB और 512GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये लिस्ट की गई है, जो एक्चुअल प्राइस 69,600 रुपये से 11,601 रुपये कम है। वहीं, इसका 256GB वेरिएंट 67,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत में भी 11,601 रुपये की भारी कटौती की गई है, जबकि इसका 512GB वाला वेरिएंट महज 69,999 रुपये में मिल रहा है। इस वेरिएंट की खरीद पर 29,601 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। iPhone 14 के सभी वेरिएंट की खरीद पर इसके अलावा 5 प्रतिशत तक का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यही नहीं, 512GB वेरिएंट पर 1000 रुपये तक का अलग से बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।

iPhone 14 massive price drop

Image Source : FLIPKART
iPhone 14 massive price drop

iPhone 14 के फीचर्स

  • 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 में 6.1 इंच का Super Ratina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो HDR, Dolby Vision जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक की है।
  • iPhone 14 में A15 Bionic चिपसेट मिलता है, जो 5nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह आईफोन iOS 16 के साथ लॉन्च हुआ था, इसमें iOS 17 के लेटेस्ट वर्जन का अपडेट मिलेगा।
  • इस आईफोन में 6GB रैम के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह एक फिजिकल और एक नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। 
  • iPhone 14 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 12MP का मेन PDAF सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - iPhone 17 Pro Max होगा अब तक का सबसे दमदार फोन, रैम समेत कई डिटेल्स आए सामने

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement