Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. क्या ऑनलाइन मार्केट से भी हट जाएंगे OnePlus के स्मार्टफोन्स? जानें जरूरी बात

क्या ऑनलाइन मार्केट से भी हट जाएंगे OnePlus के स्मार्टफोन्स? जानें जरूरी बात

Oneplus Smartphones Sale Crisis: वनप्लस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से स्मार्टफोन बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। ORA और AIMRA के फैसले के बाद अब ग्राहक भी इसकी खरीदारी को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्या आप Online प्लेटफॉर्म से वनप्लस के फोन खरीद पाएंगे या नहीं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 01, 2024 18:07 IST, Updated : May 01, 2024 19:16 IST
oneplus offline sale, OnePlus Smartphone, OnePlus, oneplus mobile, OnePlus products- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस स्मार्टफोन्स को लेकर इस समय बाजार में बड़ी गहमा गहमी मची हुई है।

Oneplus Smartphones Sale Crisis: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस इस समय एक बड़ी क्राइसेस का सामना कर रहा है। वनप्लस के स्मार्टफोन्स की आज भारत के करीब 2 लाख दुकानों में बिक्री बंद हो सकती है। पिछले काफी दिनों से वनप्लस और  दक्षिण भारतीय खुदरा संगठन के बीच विवाद चल रहा है। ORA ने आज यानी 1 मई से अपने वनप्लस विक्रेताओं से कंपनी के स्मार्टफोन की बिक्री रोकने के लिए भी कहा है। ऑफलाइन मार्केट से बिक्री रुकने की खबर के बाद अब लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि ऑनलाइन मार्केट में वनप्लस के स्मार्टफोन्स मिलेंगे या नहीं? तो आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं। 

आपको बता दें कि दक्षिण भारतीय खुदरा संगठन यानी ORA ने कहा कि वनप्लस अपने वादों को निभा नहीं रही है और साथ ही समय पर डिमांड भी पूरी नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं प्रॉफिट मार्जिन कम मिलने से भी रिटेलर्स परेशान चल रहे हैं। इन सब समस्याओं के चलते ORA ने 1 मई से भारत में वनप्लस की बिक्री रोकने का फैसला लिया है। 

Online मार्केट में वनप्लस के फोन मिलेंगे या नहीं

ORA के इस फैसले का ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने भी समर्थन देने की बात कही है। आपको बता दें कि ये दोनों ही संगठन भारत के प्रमुख खुदरा विक्रेता संगठन है। इनके फैसले के बाद अब लोगों के मन में यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या ऑनलाइन मार्केट में भी वनप्लस के मोबाइल बिकना बंद हो जाएंगे तो आपको बता दें कि ORA और AIMRA के फैसले का असर सिर्फ ऑफलाइन मार्केट में पड़ेगा।  

ORA और AIMRA के फैसले का नहीं होगा असर

अगर आप वनप्लस का कोई भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं। कंपनी के स्मार्टफोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर पहले की ही तरह बिकते रहेंगे। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ORA और AIMRA के फैसले का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। 

अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि ORA दक्षिण भारत में करीब 4,300 खुदरा विक्रेताओं का जबकि वहीं AIMRA  भारत में करीब 1,50,000 दुकानों का प्रतिनिधित्व करता है। अगर ये दोनों संगठन अपने फैसले पर अड़े रहे तो ऑफलाइन मार्केट से वनप्लस के स्मार्टफोन की विदाई हो सकती है। फिलहाल अभी वनप्लस की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है कि ऑफलाइन मार्केट से बिक्री बंद होगी या नहीं।

यह भी पढ़ें- 1 मई से बंद हो जाएगी OnePlus की बिक्री, 2 लाख दुकानों से हट जाएंगे स्मार्टफोन्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement