Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OTT लवर हैं तो ये Jio प्लान्स जरूर पसंद आएंगे, सिर्फ 175 रुपये में 10 ओटीटी का मजा

OTT लवर हैं तो ये Jio प्लान्स जरूर पसंद आएंगे, सिर्फ 175 रुपये में 10 ओटीटी का मजा

OTT पर मूवीज, वेब सीरीज या शोज देखने के शौकीन लोगों के लिए यहां कुछ ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकते हैं और बढ़िया लग सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 26, 2026 04:13 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 04:39 pm IST
OTT प्लान्स- India TV Hindi
Image Source : JIO.COM ओटीटी प्लान्स

OTT Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जियो की तरफ से ग्राहकों को ढेरों ऐसे प्लान ऑफर किए जाते हैं जो उन्हें कॉलिंग से लेकर मैसेजिंग और डेटा बेनेफिट दिलाते हैं। जियो की ओर से कई ऐसे प्लान भी दिए जाते हैं जिनमें उन्हें मल्टीपल ओटीटी बेनेफिट मिलते हैं और वो एक ही प्लान में कई तरह के ओटीटी का मजा उठा सकते हैं। इन प्लान में सबसे कम कीमत का प्लान 175 रुपये का आता है और जियो के यूजर्स इस प्लान का फायदा उठाकर कई तरह के ओटीटी का फायदा ले सकते हैं। 

जियो के 175 रुपये वाले डेटा प्लान में क्या-क्या फायदे हैं

जियो का 175 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों का डेटा वाउचर है, जिसमें 10GB हाई-स्पीड डेटा और जियोटीवी ऐप के जरिए 12 प्रीमियम OTT एप्लिकेशन का एक्सेस शामिल है। इसे ऐड-ऑन पैक के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के लिए पहले से ही एक एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है। इसमें जो ओटीटी ऐप्स शामिल हैं उनके नाम इस तरह है- सोनी लिव, जी5, जियो टीवी, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सनएनएक्सटी, कांचा लन्नका, प्लैनेट मराठी, चौपाल और होइचोई सहित 10 ऐप्स आपको मिल सकते हैं।

जियो के 445 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के फायदे

जियो का 445 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 SMS दिलाता है। इसमें जियोटीवी के जरिए 10 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म (सोनी लिव, जी5 और जियो टीवी सहित) का मुफ्त एक्सेस और अनलिमिटेड 5G डेटा के फायदे शामिल हैं। यह डेटा प्लान है और इसमें भी जियो स्पेशल ऑफर के फायदे मिलते हैं।  सोनी लिव, जी5, जियो टीवी, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सनएनएक्सटी, कांचा लन्नका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, फनकोड और होइचोई का एक्सेस शामिल है। इसमें 18 महीने के लिए गूगल जेमिनी के प्रो-प्लान का फायदा भी मिल रहा है।Jio Multi OTT Plan

Image Source : JIO.COM
जियो मल्टी ओटीटी प्लान

जियो के 500 रुपये वाले प्लान के फायदे

जियो के 500 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा रोज 2जीबी, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजाना मिल रहा है। इसमें ग्राहकों को ओटीटी बेनेफिट के तौर पर यूट्यूब प्रीमियम, जियो हॉटस्टार (टीवी/मोबाइल),  प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, सोनी लिव, जी5, जियो टीवी, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सनएनएक्सटी, कांचा लन्नका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, फनकोड और होइचोई का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है और जियो होम का दो महीने का फ्री ट्रायल मिलता है। गूगल जेमिनी प्रो प्लान का एक्सेस भी साथ में मिल रहा है। 

ये भी पढ़ें

Apple के नए Siri का फरवरी में ही लॉन्च मुमकिन, गूगल जेमिनी से पावर्ड सिरी में बहुत कुछ होगा खास

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement