Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi Super Saver Sale 2024: शाओमी के स्मार्टफोन, टैबलेट, ईयरबड्स पर 'छप्परफाड़ डिस्काउंट'

Xiaomi Super Saver Sale 2024: शाओमी के स्मार्टफोन, टैबलेट, ईयरबड्स पर 'छप्परफाड़ डिस्काउंट'

Xiaomi Super Saver Sale 2024: शाओमी के स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट और ईयरबड्स तक को सस्ते में खरीदने का मौका है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर सुपर सेल शुरू किया है, जिसमें यूजर्स को कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 06, 2024 23:16 IST, Updated : Jun 06, 2024 23:16 IST
Xiaomi Super Saver Sale 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE Xiaomi Super Saver Sale 2024

Xiaomi Super Saver Sale 2024 का आगाज हो गया है। इस सेल में शाओमी के कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ने सेल में Xiaomi और Redmi के स्मार्टफोन, टैबलेट और ईयरबड्स आदि पर यह ऑफर मिलेगा। शाओमी की यह सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित की जा रही है। यूजर्स को कंपनी के प्रोडक्ट्स की खरीद पर 10,000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिलेगा। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI समेत अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा।

मिलेंगे ये ऑफर

Xiaomi Super Saver Sale में यूजर्स को क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, यह डिस्काउंट चुनिंदा प्रोडक्ट पर ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI और इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी HDFC, OneCard, Citi Bank, HSBC बैंक के कार्ड पर 4,250 रुपये तक का ऑफर मिलेगा। वहीं, कंपनी इस सेल में 1000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट कूपन के जरिए दे रही है।

इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

प्रोडक्ट लॉन्च प्राइस डिस्काउंट
Xiaomi 14 Ultra (16GB + 512GB) 99,999 रुपये 10,000 रुपये
Xiaomi 14 (12GB + 512GB) 69,999 रुपये 10,000 रुपये
Redmi 12 5G (4GB + 128GB) 10,999 रुपये 1,000 रुपये
Redmi 13C 5G (4GB + 128GB) 9,999 रुपये 500 रुपये
Xiaomi Pad 6 (6GB + 128GB) 26,999 रुपये 3,000 रुपये
Redmi Watch 3 Active 2,999 रुपये 300 रुपये
Xiaomi Wireless Powerbank 10000 mAh 4,999 रुपये 2,700 रुपये
Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10 20,999 रुपये 1,000 रुपये
Xiaomi Smart TV A32 2024 Edition 24,999 रुपये 12,400 रुपये
Xiaomi Smart TV X 43 2023 Edition 42,999 रुपये 17,000 रुपये
Redmi Smart Fire TV 4K 43 26,999 रुपये 3,000 रुपये

शाओमी-रेडमी के हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट्स के अलावा पिछले साल लॉन्च हुए कई प्रोडक्ट पर यह ऑफर मिल रहा है। यह सेल कब तक चलेगी, यह कंपनी ने अभी साफ नहीं किया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement