Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. डुप्लीकेट चार्जर से आपका Phone हो सकता है ब्लास्ट! यह सरकारी ऐप कराएगा असली-नकली की पहचान

डुप्लीकेट चार्जर से आपका Phone हो सकता है ब्लास्ट! यह सरकारी ऐप कराएगा असली-नकली की पहचान

मोबाइल फोन के चार्जर की वजह से भी आपका फोन ब्लास्ट हो सकता है। आप अपने फोन को चार्ज करने के लिए असली या नकली चार्जर यूज कर रहे हैं, झट से इसका पता लगाया जा सकता है। जानकारी के लिए नीचे दिए प्रोसेस को पूरा पढ़ें।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 20, 2024 11:45 IST, Updated : Sep 20, 2024 11:45 IST
Mobile Charger- India TV Hindi
Image Source : FILE Mobile Charger

स्मार्टफोन का चार्जर की वजह से भी आपका फोन ब्लास्ट हो सकता है। पहले भी गलत चार्जर के इस्तेमाल से फोन की बैटरी में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कई बार फोन का चार्जर खराब होने पर लोग अन्य ब्रांड के चार्जर यूज करते हैं या फिर बाजार से कोई लोकल चार्जर ले आते हैं, जो काफी खतरनाक है। यही नहीं, कई बार आपको बाजार में असली की तरह दिखने वाले नकली चार्जर भी बेच दिए जाते हैं, जिसकी वजह से आपका फोन ब्लास्ट भी हो सकता है।

अगर, आप भी यह पता लगाना चाहते हैं कि आप जो चार्जर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं वो असली है या नकली तो भारत सरकार की आधिकारिक ऐप के जरिए आसानी से वेरिफाई कर सकते हैं। यह सरकारी ऐप BIS Care के नाम से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से उपलब्ध है। आइए, हम आपको अपने चार्जर को वेरिफाई करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।

BIS Care App

Image Source : FILE
BIS Care App

ऐसे चेक करें अपना चार्जर

सबसे पहले Google Play Store/Apple App Store से BIS Care ऐप डाउनलोड करें।

BIS Care App

Image Source : FILE
BIS Care App

ऐप इंस्टॉल होने के बाद होम स्क्रीन पर दिए गए Verify R no. under CRS पर टैप करें।

BIS Care App

Image Source : FILE
BIS Care App

यहां आपको सीरियल नंबर दर्ज करने या QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा।

BIS Care App

Image Source : FILE
BIS Care App

आपको चार्जर या फिर उसके बॉक्स पर सीरियल नंबर मिल जाएगा।
आप चाहे तो ऐप को कैमरा का परमिशन देकर QR कोड भी स्कैन कर सकते हैं।
अगर, आपका चार्जर असली होगा तो यह जानकारी आपको मिल जाएगी।

चार्जर इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी

मोबाइल चार्ज लगाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में इन दिनों लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। ये बैटरी अत्यंत ही ज्वलनशील होती हैं और शॉर्ट सर्किट होने पर ब्लास्ट कर जाती हैं।

  1. अपने मोबाइल फोन को कंपनी के साथ दिए गए कम्पैटिबल या ओरिजीनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए।
  2. कभी भी फोन को किसी भी डुप्लीकेट या अन्य ब्रांड के चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए।
  3. फोन को लंबे समय तक चार्ज में लगाकर नहीं रखना चाहिए।
  4. जिस इलेक्ट्रिक बोर्ड में चार्जर लगा रहे हो उसमें कोई भी लूज कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें - Airtel ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, लॉन्च किया 26 रुपए वाला सस्ता प्लान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement