Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अकबरुद्दीन ओवैसी के फिर बिगड़े बोल, कहा- चाहे चाय वाले हों या गांधी, सबको खामोश कर दूंगा

AIMIM विधायक कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार ओवैसी ने गांधी परिवार से लेकर जगन रेड्डी, चंद्रबाबू नायडू व चंद्रशेखर राव तक पर एक साथ ही विवादित बयान दे दिया है।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Subhash Kumar Updated on: October 05, 2023 22:31 IST
अकबरुद्दीन ओवैसी- India TV Hindi
Image Source : FILE अकबरुद्दीन ओवैसी।

AIMIM पार्टी के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। विवादित बयान देने में माहिर अकबरुद्दीन ओवैसी ने इस बार पीएम मोदी, गांधी परिवार समेत विभिन्न नेताओं को लेकर उल्टे-सीधे बयान दिए हैं। ओवैसी ने एक सभा में ये तक कह दिया कि अगर अकबर जवाब देने लगेंगे तो सबको खामोश कर देंगे। चाहे वो चाय वाले हों या गांधी।

पीएम पर विवादित बयान

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चाहे रेड्डी हो या बाबू हो या राव हो हमे सब से काम करवाने का जादू आता है । जब अकबर ओवैसी बोलते है तो जैसा सपेरा बीन बजे तो सब नाचने लगते है। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे ये भी कहा कि अकबर असेंबली में खड़ा हो जाता है तो अच्छे-अच्छे की बोलती बंद हो जाती है । सिर्फ असेंबली में नही अगर अकबर जवाब देने लगेंगे तो सब को खामोश कर देंगे । चाहे वो चाय वाले हो या गांधी।

क्या है पूरा बयान?
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम किसी को नहीं छेड़ते हैं, हम अपने काम में मशरूफ हैं लेकिन हमें छेड़ो मत। अकबर ने कहा कि वो बस इसलिए खामोश हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने वाले लोगों को ताकत मिले। उन्होंने कहा कि आज किसी के पास नफरत की दुकान है तो किसी को मोहब्बत की दुकान है । क्या गुजरात का फसाद मोहब्बत की निशानी थी । बाबरी मस्जिद का फसाद मोहब्बत की दुकान है। दुनिया जानती है कि इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने क्या किया।

यहीं नहीं रुके
ओवैसी ने कहा कि हमारी इज्जतो को लूट कर तबाह किया गया। हमारी बस्तियों को लूट कर तबाह किया गया। आज भी चेहरे पर दाढ़ी है तो मारा जा रहा है, सर पर टोपी तो गोली मारी जा रही है। लोगों को बीफ के नाम पर मारा जा रहा है, अजान और हिजाब पर पाबंदी की जा रही है। ओवैसी ने कहा कि किसी को भी हमारा सहारा जरूरी है। अब फसल तैयार है काटने का वक्त है । कोई भी तख्त पर हो हमारी मर्जी के बगैर नहीं बैठ सकता।

ये भी पढ़ें- सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ कई राज्यों में प्रदर्शन, AAP कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़प

ये भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका, ईडी को मिली 5 दिनों की रिमांड

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement