Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मोबाइल चलाते-चलाते अचानक बिगड़ी मानसिक हालत, लड़का गाने लगा अजीबोगरीब गाने, देखकर डॉक्टर भी परेशान

मोबाइल चलाते-चलाते अचानक बिगड़ी मानसिक हालत, लड़का गाने लगा अजीबोगरीब गाने, देखकर डॉक्टर भी परेशान

युवक के माता-पिता का कहना है कि वह फोन में पबजी गेम खेलता था। इसी दौरान उसकी हालत खराब हुई। अब वह अजीब-अजीब से गाने गा रहा है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 16, 2026 09:47 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 09:47 pm IST
Hamirpur- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT हमीरपुर में मानसिक समस्या से परेशान युवक

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ज्यादा मोबाइल चलाने के कारण एक युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह अजीब-अजीब से गाने गा रहा है और अजीब हरकतें कर रहा है। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता का कहना है कि पबजी गेम खेलने के कारण युवक की ऐसी हालत हुई है। घटना राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके की है। यहां ज्यादा मोबाइल चलाने के साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं।

सिकन्दरपुरा इलाके के निवासी बीस वर्षीय एक युवक की बुधवार को अचानक हालत बिगड़ गई और वह अजीब सी हरकतें करने लगा। वह विभिन प्रकार के गीत गाने लगा। युवक की अजीब हरकतें और ज्यादा हालत बिगड़ती देखकर परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 

पबजी गेम खेलता था युवक

राठ सीएचसी में पुत्र का इलाज कराने के दौरान उसके पिता ने बताया कि उसका पुत्र मोबाइल का अधिक प्रयोग करता था और पबजी गेम ज्यादा खेलता था। राठ कस्बे के सिकन्दरपुरा इलाके के निवासी रमेश ने राठ सीएचसी में जानकारी देते हुए बताया कि वह और उसका पुत्र 20 वर्षीय पुत्र अमृतलाल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बताया कि आज सुबह उसके पुत्र अमृतलाल की अचानक हालत बिगड़ गई और वह अजीब सी हरकतें करने लगा तथा विभिन्न प्रकार के गीतों को गुनगुनाते हुए गाने। जिसके बाद उसे तत्काल राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता रमेश ने बताया कि उसका पुत्र मोबाइल फोन का बहुत अधिक प्रयोग करता था। जिसमें वह पबजी गेम बहुत ज्यादा खेलता था। 

एंजायटी की समस्या से ग्रसित है युवक

पिता रमेश ने आशंका जताते हुए कहा कि संभवत मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की वजह से ही उसका पुत्र मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त हुआ है। वहीं मामले में राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी ने बताया ने बताया कि युवक एंजायटी की समस्या से ग्रसित है। संभवत किसी एक ही चीज (विषय) में ज्यादा समय तक रमे रहने या ज्यादा लोड लेने  की वजह से मानसिक तनाव होने की संभावना रहती है। फिलहाल युवक का उपचार किया जा रहा है।

(हमीरपुर से पंकज द्विवेदी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

प्यार, रिश्तेदारी और मौत... जीजा रितेश और साली मुस्कान हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदे, चीथड़े उड़े

Video: योगी के मंत्री ने छुए कमिश्नर के पैर, वायरल हो रहा वीडियो, जान लें पूरा मामला

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement