Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: योगी के मंत्री ने छुए कमिश्नर के पैर, वायरल हो रहा वीडियो, जान लें पूरा मामला

Video: योगी के मंत्री ने छुए कमिश्नर के पैर, वायरल हो रहा वीडियो, जान लें पूरा मामला

मंत्री मनोहर लाल पंथ ने पहले कमिश्नर विमल कुमार दुबे को माला पहनाने की कोशिश की, लेकिन कमिश्नर ने उल्टा उन्हें ही माला पहना दिया। इसके बाद उन्होंने पैर छू लिए।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 16, 2026 09:03 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 09:03 pm IST
LALITPUR MINISTER- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मंत्री ने छुए कमिश्नर के पैर

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें योगी सरकार के एक राज्यमंत्री कमिश्नर के पैर छूते नजर आ रहे हैं। घटना ललितपुर जिले की है, जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ झांसी मंडल कमिश्नर के पैर छूते नजर आ रहे हैं। दरअसल गुरुवार को ललितपुर में NH-44 पर स्थित कैलगुवा चौराहे पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने झांसी मंडल के कमिश्नर विमल कुमार दुबे पहुंचे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।

राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा भी निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां राज्यमंत्री ने पहले सदर विधायक को माला पहनाई।

कमिश्नर के पैर छुए

कुछ देर बाद जब कमिश्नर, डीएम सत्यप्रकाश और एसपी मोहम्मद मुश्ताक के साथ पहुंचे तो राज्यमंत्री ने मंडलायुक्त को माला पहनने की कोशिश की, लेकिन मंडलायुक्त ने माला लेकर स्वयं राज्यमंत्री को पहना दी। इसके बाद राज्यमंत्री ने उनके पैर छूने का प्रयास किया, लेकिन मंडलायुक्त ने उनके हाथ पकड़ कर अपने सिर से लगा लिए। वहां, मौजूद कुछ लोगों के मोबाइल कैमरे में यह दृश्य कैद हो गया जो कि अब वायरल हो रहा है और लोग राज्यमंत्री के सरल स्वभाव की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

सादगी के लिए चर्चा में रहते हैं मनोहरलाल पंथ

मनोहरलाल पंथ अपनी सादगी के लिए चर्चा में रहते हैं। इससे पहले भी उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें उन्होंने अपनी सादगी और विनम्रता के जरिए लोगों का दिल जीता है। इस मौके पर भी उनकी सादगी देख विधायक रामरतन कुशवाहा और डीएम सत्यप्रकाश समेत अन्य लोग मुस्कुराने लगे। वहीं, कमिश्नर विमल दुबे ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यो में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(ललितपुर से आकाश राठौर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

बरेली: 'अपना लेंगे ईसाई और मुस्लिम धर्म', जानिए क्यों मोहल्ले के हिंदू परिवार ने थाने पहुंचकर दी ये धमकी-VIDEO

लखनऊ में एक और 'हैवान'! अब नर्सिंग छात्रा से दरिंदगी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement