Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली: 'अपना लेंगे ईसाई और मुस्लिम धर्म', जानिए क्यों मोहल्ले के हिंदू परिवार ने थाने पहुंचकर दी ये धमकी-VIDEO

बरेली: 'अपना लेंगे ईसाई और मुस्लिम धर्म', जानिए क्यों मोहल्ले के हिंदू परिवार ने थाने पहुंचकर दी ये धमकी-VIDEO

मोहल्ले के हिंदू परिवार एक साथ पुलिस थाने में पहुंचे। उन्होंने 70 साल पुराने मंदिर को ध्वस्तीकरण के काम को रोकने की अपील की है। साथ ही धमकी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह ईसाई और मुस्लिम धर्म अपना लेंगे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 16, 2026 06:08 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 07:11 pm IST
मोहल्ले के हिंदू परिवार पहुंचे पुलिस थाने- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मोहल्ले के हिंदू परिवार पहुंचे पुलिस थाने

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना प्रेमनगर में स्थित एक छोटे से मंदिर को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक प्लॉट के बगल में करीब 70 साल पुराना मंदिर है। मोहल्ले वालों का आरोप है कि यहां 70 सालों से पूजा हो रही थी, लेकिन अब बराबर के प्लॉट वाले हरिशंकर विवाद की स्थितियां उत्पन्न कर रहा है।

मंदिर का पुराना स्ट्रक्चर हटाकर निर्माण कार्य शुरू

दरअसल, मंदिर काफी पुराना हो गया है और स्थानीय लोगों ने मंदिर का पुनर्निर्माण के लिए मंदिर का पुराना स्ट्रक्चर हटाकर निर्माण शुरू कर दिया है। अब  जब नए निर्माण की कोशिश शुरू हुई तो बराबर वाले प्लॉट का मालिक हरिशंकर दबंग के साथ मंदिर को नहीं बनने दे रहा है। 

पुलिस भी हमारा सहयोग नहीं कर रही- हिंदू परिवार

मोहल्ले वालों ने आरोप लगाते हुए कहा , 'वह बहुत सारे लोगों के साथ मिलकर आ जाता है, निर्माण रुकवा देता है। पुलिस भी हमारा सहयोग नहीं कर रही है जबकि इसको लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है और स्थानीय मोहल्ले की महिलाओं और पुरुषों ने थाने में आकर आरोप लगाया कि उनका सहयोग नहीं हो रहा है।'

योगीराज में नहीं बन पा रहा मंदिर

इसके साथ ही मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया, 'योगीराज में उनका मंदिर नहीं बन पा रहा है। इसलिए वह या तो ईसाई धर्म अपना लेंगे या इस्लाम धर्म अपना लेंगे। जब उन्हें पूजा का अधिकार ही नहीं मिल रहा है।'

अब धर्म बदलना पड़ेगा, पुलिस के सामने बोला हिंदू परिवार

बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष थाने में पहुंची। उन्होंने पुलिस के सामने कहा कि अब धर्म बदलना पड़ेगा। यदि मंदिर नहीं बनने दिया गया तो धरना प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बरेली से विकास साहनी की रिपोर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement