Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सांसद दानिश अली 5 साल बाद वोट मांगने पहुंचे तो लोगों ने किया ये हाल, VIDEO सामने आया

सांसद दानिश अली 5 साल बाद वोट मांगने पहुंचे तो लोगों ने किया ये हाल, VIDEO सामने आया

अक्सर वोट मिलने के बाद नेता पांच साल बाद ही दिखते हैं। जब वोट मांगने जाते हैं तो लोगों के विरोध का सामने करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला अमरोहा में। आक्रोशित लोगों ने सांसद को खूब खरी-खोटी सुनाई।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 06, 2024 9:22 IST, Updated : Apr 06, 2024 9:26 IST
सांसद दानिश अली की कार घेरते मुस्लिम समाज के लोग- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सांसद दानिश अली की कार घेरते मुस्लिम समाज के लोग

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सांसद दानिश अली को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। लोगों का कहना था कि सांसद बनने के बाद दानिश अली इलाके में कोई काम नहीं किए। जब वह काम नहीं करेंगे तो उन्हें दोबारा से वोट क्यों दें। उनकी जगह किसी और को वोट देंगे। लोगों का कहना है कि सांसद इलाके में आना ही भूल गए थे। 

सांसद को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नौगांवा सादात में शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से मिलने दानिश अली पहुंचे। दानिश अली को देखते ही लोग इतने आक्रोशित हो गए कि खरी-खोटी सुनाते हुए धक्का मुक्की करने लगे। कुछ लोग गुस्साए लोगों को समझा रहे थे। इस बीच टोपी लगाए एक व्यक्ति दानिश अली की कार पर ही चढ़ गया। हालात देख दानिश अली ने ना गाड़ी का शीशा खोला न ही वो गाड़ी से बाहर आए। उन्होंने वहां से निकलना ही अच्छा समझा।

दानिश अली पर फूटा लोगों का गुस्सा

दानिश अली से गुस्साए लोगों का कहना था कि इनके साथ जो थे वो लोग गाली बक रहे थे। इसलिए हमने गाड़ी रोकी। पांच साल में दानिश अली ने कुछ काम नहीं किया। पहले बसपा के साथ गठबंधन से आ गए थे। अबकी बार कांग्रेस से आ गए। काम न करने वाले सांसद को वोट फिर से क्यों दें। इस मामले में अभी तक दानिश अली और अमरोहा पुलिस प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

सांसद पर काम न करने का आरोप

लोगों के विरोध में शामिल एक शख्स ने कहा कि सांसद बिल्कुल बेकार आदमी हैं। वो पांच साल तक कोई काम नहीं किया। जब वोट लेने का समय आया तब इलाके में आए हैं। इसलिए उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। सांसद बनने के बाद वो इलाके में कभी दिखाई नहीं दिए। 

रिपोर्ट- राजीव शर्मा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement