Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे गौतम अडानी, पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में बांटा खाना; VIDEO

Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे गौतम अडानी, पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में बांटा खाना; VIDEO

देश के प्रमुख व्यवसायी गौतम अडानी पत्नी के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया है। वह महाकुंभ में स्नान करने के लिए भी पहुंचे हैं।

Reported By : Abhay Parashar Written By : Rituraj Tripathi Published : Jan 21, 2025 14:24 IST, Updated : Jan 21, 2025 14:34 IST
Gautam Adani
Image Source : ANI गौतम अडानी

प्रयागराज: अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ महाकुंभ में मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया है। बता दें कि अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में भक्तों को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है।

संगम में डुबकी लगाने पहुंचे अडानी 

गौतम अडानी संगम में डुबकी लगाने के लिए भी पहुंचे हैं। इसका भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डुबकी लगाने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले इंफोसिस ग्रुप के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पहले ही महाकुंभ मेले में पहुंच चुकी हैं। सुधा मूर्ति परेड मैदान में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए महाराजा टेंट में ठहरी हुई हैं। बता दें कि महाकुंभ में अबतक 8 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

गौतम अडानी का ये था कार्यक्रम

बता दें कि गौतम अडानी का कार्यक्रम था कि वह महाकुंभ के त्रिवेणी संगम पर स्नान करेंगे। इसके बाद वह पूजा अर्चना करेंगे और फिर बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके अलावा वह 50 लाख लोगों को महाप्रसाद भोजन कराने में भी शामिल रहेंगे, जिसे वह अपने हाथों से वितरित करेंगे। 

बता दें कि अडानी ग्रुप, इस्कॉन और गीताप्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में लगातार निशुल्क प्रसाद और भोजन की व्यवस्था करा रहा है, जिसका लाभ लाखों लोग ले रहे हैं। ऐसे में आज गौतम अडानी प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। 

कितने लोग अब तक लगा चुके हैं डुबकी?

21 जनवरी को खबर लिखे जाने तक 27.41 लाख से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 20 जनवरी तक कुल 8.81 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement