Saturday, May 04, 2024
Advertisement

नोएडा में आज इन सड़कों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नोएडा में आज कई सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया है। दरअसल किसान अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी सेक्टर–24 पर धरना दे रहे हैं। इसकी वजह से पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को इन इलाकों से होकर न जाने की सलाह दी है।

Mangal Yadav Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: December 18, 2023 10:54 IST
ट्रैफिक एडवाइजरी- India TV Hindi
Image Source : FILE ट्रैफिक एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: नोएडा के सेक्टर सेक्टर–24 में एनटीपीसी के पास किसान अपनी मांगों को लेकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन की वजह से कुछ सड़कों पर डायवर्जन किया गया है। इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने दी है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, गिझोड़ चौक, सेक्टर–31,25 चौक से ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आज किसान  एनटीपीसी सैक्टर 24 में धरना दे रहे हैं। 

जाम से बचना है तो इन रास्तों पर जानें से बचें

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एलिवेटेड रोड के नीचे सेक्टर 60 से निठारी की ओर जाने वाले यातायात को गिझोर चौक से बाईं ओर मोड़ गया है और होशियारपुर तिराहा के माध्यम से लोग जा सकेंगे। सेक्टर 60 एलिवेटेड रोड से सेक्टर 12, 20 और 22 की ओर आने वाला यातायात गिझोर चौक से सीधे डायवर्ट किया गया है और सेक्टर 57 चौक से आगे जाया जा सकेगा। सेक्टर 18 से आने वाला और सेक्टर 54, 57, 58 और 60 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31-25 चौराहे से बाएं मुड़ सकेगा और मोदी मॉल चौक से होकर आगे बढ़ सकेगा। 

यहां पर रहेगा डायवर्जन

  •  सैक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर निठारी की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से बांये मुडकर होशियारपुर तिराहा होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  • सैक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 12, 20, 22 आदि की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से दाहिने मुडकर सैक्टर 57 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  • सैक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 54, 57, 58, 60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 31.25 चौक से बांये मुडकर मोदी मॉल चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  • सैक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 52, 53, 54, 60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 31.25 चौक से दाहिने मुडकर लॉजिक्स मॉल होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  • एडोब चौक से एनटीपीसी, सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात मोदी मॉल चौक होकर सैक्टर 31.25 से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement