Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा पुलिस ने पेश की मिसाल, ACP प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में गरीब बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन

नोएडा पुलिस ने पेश की मिसाल, ACP प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में गरीब बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन

रक्षाबंधन के मौके पर नोएडा पुलिस ने ACP प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 44 के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ त्यौहार मनाया और मिठाई बांटी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 19, 2024 20:05 IST, Updated : Aug 19, 2024 20:07 IST
Noida Police- India TV Hindi
Image Source : X/@PRAVEENSINGHPPS ACP प्रवीण कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन

नोएडा: रक्षाबंधन का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में नोएडा पुलिस ने इस मौके पर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिसकर्मियों ने ACP प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में गरीब बच्चों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और बच्चों को मिठाई भी बांटी। इस मौके पर थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों ने नोएडा के सेक्टर 44 में झुग्गी और झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

गौरतलब है कि हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त यानी आज मनाया गया। आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के बाद से राखी बांधने का मुहूर्त था।

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर रक्षाबंधन के त्यौहार की फोटोज भी पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, 'समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े प्यारे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया! हमारी प्राथमिकता आपकी सुरक्षा'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement