Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी दौरे पर PM मोदी, 6100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, जानें क्या कहा

वाराणसी दौरे पर PM मोदी, 6100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, जानें क्या कहा

पीएम मोदी आज वाराणसी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Oct 20, 2024 17:56 IST, Updated : Oct 20, 2024 18:04 IST
वाराणसी दौरे पर PM मोदी।- India TV Hindi
Image Source : NARENDRA MODI (YT) वाराणसी दौरे पर PM मोदी।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने काशी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहे। वहीं वाराणसी के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने आज बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्‍तारीकरण के तहत न्‍यू टर्मिनल भवन का शिलान्‍यास भी किया। पीएम मोदी ने वाराणसी से ही 5 राज्यों को करीब 6,100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी।

काशी के लिए आज का दिन शुभ

पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा, 'काशी के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। अभी मैं आंखों के एक बड़े अस्पताल का लोकार्पण करके आप सभी के बीच आया हूं। आरजे शंकर नेत्र अस्पताल से बुजुर्गों और बच्चों को बहुत मदद मिलने वाली है। बाबा के आशीर्वाद से अभी यहां हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। बीते 10 सालों में हमने देश में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का एक बहुत बड़ा अभियान शुरु किया है और इंफ्रास्ट्रक्चर के इस अभियान के दो सबसे बड़े लक्ष्य हैं। पहला लक्ष्य- निवेश से नागरिकों की सुविधा बढ़ाने का है और दूसरा लक्ष्य- निवेश से नौजवानों को नौकरी देने का है।'

बनारस आने वाले लोगों की बढ़ी संख्या

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज देशभर में आधुनिक हाइवे बन रहे हैं। नए-नए रूट्स पर रेलवे ट्रैक बिछाये जा रहे हैं। नए-नए एयरपोर्ट्स बन रहे हैं। ये सिर्फ ईंट-पत्थर और लोहे-सरिया का काम नहीं हो रहा है, बल्कि इससे लोगों की सुविधा बढ़ रही है। देश के युवाओं को नौकरियां भी मिल रही हैं। आज बनारस आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कोई घूमने के लिए आ रहा है, कोई व्यापार के लिए आ रहा है और इसमें फायदा आपका हो रहा है, इसलिए जब बाबतपुर एयरपोर्ट का और विस्तार होगा तो आपको और ज्यादा फायदा होगा। आज इस पर काम भी शुरू हो गया है।'

काशी की पहचान बदल रही

उन्होंने कहा, 'आज काशी की पहचान, बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम से होती है। आज काशी की पहचान, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से होती है। आज काशी की पहचान, रिंग रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर्स प्रोजेक्ट्स से होती है। आज काशी में रोपवे जैसी सुविधा बन रही है। पहले काशी को उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। इसलिए आज मैं हर काशीवासी के सामने एक सवाल उठा रहा हूं- आखिर वो कौन सी मानसिकता है जिसके चलते पहले काशी को विकास से वंचित रखा गया। 10 साल पहले की स्थिति याद कीजिए... बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था। इसका जवाब है- परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी... ऐसे दलों ने बनारस का विकास न पहले प्राथमिकता में था, न भविष्य में कभी होगा। इन दलों ने विकास में भी भेदभाव किया।'

हमारी सरकार बना रही 3 करोड़ नए घर

हमारी सरकार अब 3 करोड़ और नए घर बनाने जा रही है। बनारस में भी जिन महिलाओं को पीएम आवास के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द ये घर दिए जाएंगे। मैंने लालकिले से एक आह्वान किया है- मैं देश के एक लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में लाऊंगा, जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। ये भारत की राजनीति का दिशा बदलने वाला अभियान है। ये भ्रष्टाचार और परिवारवादी मानसिकता को मिटाने वाला अभियान है।

यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन- 

यह भी पढ़ें- 

BJP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, 99 उम्मीदवारों के नाम

'दिल्ली में 1990 के दशक वाले मुंबई अंडरवर्ल्ड का माहौल है...', CM आतिशी ने क्यों कही ये बात; जताई चिंता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement