Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में चौंकाने वाली घटना, मां-बेटे की हत्या, घर के अंदर बेड पर मिले खून से लथपथ शव

गाजियाबाद में चौंकाने वाली घटना, मां-बेटे की हत्या, घर के अंदर बेड पर मिले खून से लथपथ शव

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां मां-बेटे की हत्या कर दी गई है। उनके खून से सने शव घर से बरामद कर लिए गए हैं। मामला लूटपाट का लग रहा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 08, 2024 11:46 IST, Updated : May 08, 2024 11:46 IST
Ghaziabad murder- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मां-बेटे की हत्या

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में मां-बेटे की हत्या कर दी गई है। घर के अंदर से मां यशोदा और बेटे बिजेंद्र उर्फ लल्ला के शव उनके बेड पर मिले हैं। मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कालोनी का है।

क्या है पूरा मामला?

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कॉलोनी में बुधवार सुबह घर में मां यशोदा देवी और बेटे बिजेंद्र का शव कमरे में बेड से मिला। दोनों के शव खून से लथपथ थे। कमरे की अलमारी से नकदी और जेवरात भी गायब होने की बात सामने आई है।

घटना मकान की दूसरी मंजिल पर हुई है। बाकी परिवार तीसरी मंजिल पर सो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतक यशोदा देवी पत्नी हरि नारायण, परिवार के साथ रहती थीं। 

यशोदा के पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। यशोदा का बेटा बिजेंदर दिव्यांग था। मकान की तीसरी मंजिल पर बिजेंद्र का भाई धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है। सुबह यशोदा और उसके बेटे बिजेंद्र का शव कमरे में बेड के ऊपर मिला।

दोनों लहूलूहान पड़े थे। धर्मेंद्र के बच्चे जब नीचे आए तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। परिवार का आरोप है कि हत्यारे घर में घुसे और यशोदा और बिजेंद्र की हत्या कर दी। (इनपुट: जुबैर अख्तर)

ये भी पढ़ें: 

हरियाणा: 3 निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने पर पूर्व सीएम खट्टर का बड़ा बयान, कही ये बात 

हरिद्वार में 13 फीट लंबे अजगर को देखकर छूटा लोगों का पसीना, किया गया रेस्क्यू, सामने आया VIDEO

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement