गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारी है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस उसे सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई। बदमाश के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
6 दिसंबर को पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमदर्द चौराहा थाना क्षेत्र सिहानीगेट पर चैकिंग शरू कर दी।
चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखा। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह मौके से भागने लगा। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के बाएं पैर में गोली मारी, जिससे वो घायल हो गया और उसे सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया गया।
अस्पताल में पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम अनस पुत्र नफीस निवासी राजीव कालोनी थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद बताया है। आरोपी की उम्र 27 साल है। उसकी तलाशी के दौरान 4850 रुपए भी बरामद किए गए हैं।
इनामी बदमाश के पास से 1 अवैध देसी तमंचा (315 बोर), 1 जिन्दा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, लूट के 4852 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीमों में स्वाट टीम, अपराध शाखा पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और थाना सिहानीगेट पुलिस टीम पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद शामिल रहीं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। ऐसे में यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाती है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की खबर लगते ही फौरन एक्शन लेती है।


