Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारी, हथियार भी बरामद

यूपी: गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारी, हथियार भी बरामद

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश का हाफ एनकाउंटर किया है। पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारी है और उसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Reported By : Sanjay Sah Written By : Rituraj Tripathi Published : Dec 06, 2025 11:01 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 11:01 pm IST
Police Encounter- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT गाजियाबाद में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश का हाफ एनकाउंटर किया

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारी है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस उसे सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई। बदमाश के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

6 दिसंबर को पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमदर्द चौराहा थाना क्षेत्र सिहानीगेट पर चैकिंग शरू कर दी।

चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखा। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह मौके से भागने लगा। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के बाएं पैर में गोली मारी, जिससे वो घायल हो गया और उसे सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया गया।

अस्पताल में पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम अनस पुत्र नफीस निवासी राजीव कालोनी थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद बताया है। आरोपी की उम्र 27 साल है। उसकी तलाशी के दौरान 4850 रुपए भी बरामद किए गए हैं।

इनामी बदमाश के पास से 1 अवैध देसी तमंचा (315 बोर), 1 जिन्दा  कारतूस, 3 खोखा कारतूस, लूट के 4852 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीमों में स्वाट टीम, अपराध शाखा पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और थाना सिहानीगेट पुलिस टीम पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद शामिल रहीं। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। ऐसे में यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाती है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की खबर लगते ही फौरन एक्शन लेती है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement