यूपी के सीतापुर में दुकान पर सामान लेने पहुंचे मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला ने दुकानदार को धमकाते हुए गाली गलौज की। इतनी ही नहीं जूते की नोक पर रगड़ कर मार डालने की धमकी भी दी और तो और दुकानदार के शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला देने की भी धमकी दे डाली। मुख्य आरक्षी की धमकी दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हों रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सादी वर्दी में मुख्य आरक्षी दुकानदार को किस तरह से धमका रहा है और वह गुस्से में अवैध हथियार भी निकालता हुआ दुख रहा है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन इलाके का है।
दुकानदार के साथ गाली गलौज
जानकारी के मुताबिक, कलेक्ट्रेट स्थित सदर मालखाना में मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला तैनात हैं। मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला हर माल 99 रुपये वाली दुकान पर पहुंचता है और दुकानदार से सोने की चेन मांगता है। जिस पर दुकानदार मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला से दुकान पर हर माल 99 रुपए में मिलने बात कहता हुआ सोने की चेन न बिकने की जानकारी देता है।
इस पर मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला गुस्से में आकर दुकान के अंदर पहुंच जाता है और दुकानदार को धमकी देने लगता है। मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला का धमकी वाला वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से धमकी दे रहा है। श्याम बाबू शुक्ला दुकानदार से बोल रहा है कि ये वो है जो तेरे शरीर से खून निकाल कर कुत्तों को पिला दूंगा। तू है कौन? हम से रंगबाजी कर रहा है। इस पर दुकानदार गाली न देने की बात मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला से कहता है। जिस पर मुख्य आरक्षी दुकानदार से बोलता है कि तू मरना चाहता है। मार डालूं तुझे..। इसी बीच मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला टी शर्ट के नीचे से कुछ निकाल कर हाथ में पकड़ लेता है।
यहां देखें वीडियो
बाबू शुक्ला का विवादों से नाता बहुत पुराना
बता दें कि मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला का विवादों से नाता बहुत पुराना है। इससे पहले वह जब शहर कोतवाली में तैनात था। तब भी काफी विवादों में रहा था और लखनऊ के एक प्रकरण में काफी सुखियों में रहा था। कोतवाली में तैनात एक दरोगा के छुट्टी जाने के बाद मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला ने सरकारी पिस्टल कोतवाली के माल खाने में न जमा करके अपने साथ लखनऊ ले गया था। जहां उसका सड़क पर विवाद हो गया था। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला ने अपने आप को सीतापुर में तैनात दरोगा बताया था लेकिन जांच में वह मुख्य आरक्षी निकला था।
रिपोर्ट- मोहित मिश्रा, सीतापुर