Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं', बंगाल में बाबरी मस्जिद की आधारशिला पर भड़की बीजेपी; हुमायूं कबीर पर बोला हमला

'ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं', बंगाल में बाबरी मस्जिद की आधारशिला पर भड़की बीजेपी; हुमायूं कबीर पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की आधारशिला को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर जुबानी हमला किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वोटबैंक के लिए ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 06, 2025 12:52 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 01:20 pm IST
बाबरी मस्जिद बनाने के लिए ईंट ले जाते विधायक के समर्थक- India TV Hindi
Image Source : X@AMITMALVIYA बाबरी मस्जिद बनाने के लिए ईंट ले जाते विधायक के समर्थक

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी है, जिसका बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ और पश्चिम बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने टीएमसी की कड़ी निंदा की है। अमित मालवीय ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं। 

 ध्रुवीकरण करने का लगाया आरोप

अमित मालवीय ने कहा कि मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से सामने आ रही खबरों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है, जिसमें ममता बनर्जी ने राजनीतिक लाभ के लिए मुस्लिम भावनाओं का ध्रुवीकरण करने के लिए 'निलंबित' टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का इस्तेमाल किया है। कबीर के मुस्लिम समर्थकों के समूहों को उस जगह के निर्माण के लिए ईंटें ले जाते हुए देखा गया है, जिसके बारे में उनका दावा है कि वहां बाबरी मस्जिद बनेगी। उन्होंने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस हुमायूं कबीर का समर्थन कर रही है और इस गतिविधि के लिए सुरक्षा प्रदान की है।

संवेदनशील इलाका है बेलडांगा 

बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि बेलडांगा राज्य के सबसे सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है, जहां झड़पों का एक लंबा इतिहास रहा है। यहां किसी भी तरह की संगठित अशांति एनएच-12 की नाकाबंदी का कारण बन सकती है, जो उत्तर बंगाल को राज्य के बाकी हिस्सों से जोड़ती है। ऐसे परिदृश्य में कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी गंभीर परिणाम होंगे। मालवीय ने कहा कि यह तथाकथित मस्जिद परियोजना एक धार्मिक प्रयास नहीं बल्कि एक राजनीतिक प्रयास है, जो भावनाओं को भड़काने और वोट बैंक को मजबूत करने के लिए बनाया गया है।  

बीजेपी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

वहीं, बंगाल बीजेपी ने भी टीएमसी और सीएम ममता पर निशाना साधा है। बंगाल बीजेपी ने ट्वीट कर रहा कि 'होरी मच्छ न छुई पानी'। इस कहावत का अर्थ है-अपने हाथ गंदे किए बिना कुछ करना। बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी ने खुद को दूर करते हुए हुमायूं कबीर के जरिए पश्चिम बंगाल में मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने का फैसला किया है। टीएमसी ने हुमायूं को तब क्यों नहीं सस्पेंड किया जब उसने यह कहकर हिंदुओं को धमकाया कि मुर्शिदाबाद में मुसलमान 70% हैं और हिंदू केवल 30% हैं।

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement