Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खौफनाक हादसा: दो ट्रकों के भिड़ने से लगी आग, 3 लोग जिंदा जले, यूपी के इस जिले की घटना

खौफनाक हादसा: दो ट्रकों के भिड़ने से लगी आग, 3 लोग जिंदा जले, यूपी के इस जिले की घटना

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से खौफनाक हादसे की खबर आई है। दो ट्रकों के भिड़ने से आग लग गई जिसमें 3 लोग जिंदा जल गए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 04, 2025 15:33 IST, Updated : Feb 04, 2025 20:28 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले में दो ट्रकों की आमने-सामने में भिड़ंत हो गई है। इस भिड़ंत के बाद आग लग गई जिस कारण तीन लोग जिंदा जल गए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिल को दहला देने वाली ये घटना सोमवार की रात हमीरपुर में कानपुर-सागर राजमार्ग पर छिरका गांव के करीब हुई है। आइए जानते हैं इस हादसे के बारे में सबकुछ।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने मंगलवार को इस हादसे के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए हैं। वहीं, हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि हादसे की घटना हमीरपुर के छिरका गांव के निकट हुई। दरअसल, कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा एक ट्रक कानपुर-सागर राजमार्ग पर, सामने से आ रहे अन्य ट्रक से टकरा गया। 

घायलों का इलाज जारी

पुलिस के मुताबिक, हादसे में टक्कर के कारण दोनों ट्रक में आग लग गई थी। इस आग की चपेट में आकर तीन लोग वहीं जिंदा जल गए। इसके अलावा 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, इस खौफनाक हादसे में घायल लोगों को मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने हमीरपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सामने रखी है। मृतकों की पहचान पंकज गौतम (30 वर्ष) कपिल (24 वर्ष) और कुंवर राजपूत (22 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगने की भी खबर सामने आई है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- शरीर का वजन कम करने की दवा खाने से किसान नेता की मौत, जानें पूरा मामला

कानपुर की मेयर बुलडोजर लेकर खुद पहुंची अतिक्रमण हटवाने, कई अवैध निर्माण हुए जमींदोज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement