Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबादः बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों का हंगामा; रोड किया जाम

मुरादाबादः बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों का हंगामा; रोड किया जाम

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। गुस्साए परिजनों ने रोड पर जमकर हंगामा किया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 09, 2025 08:18 am IST, Updated : Dec 09, 2025 08:21 am IST
जांच करती पुलिस- India TV Hindi
Image Source : REPORTER जांच करती पुलिस

मुरादाबाद के लाइनपार क्षेत्र में वाइन शॉप के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की मौत के बाद को परिजनों व इलाके के लोगों की भीड़ ने जमकर हंगामा करते हुए सड़क पर आकर जाम भी लगाया। पुलिस अधिकारियों के आने के बाद समझाने पर ही जाम खुल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला थाना मझोला के चिड़िया टोला का है।

बाजार में वाइन शॉप के सामने मारी गोली

मुरादाबाद के थाना मझोला के चिड़िया टोला बाजार में वाइन शॉप के सामने एक युवक पर कुछ हमलावरों ने आकर फायरिंग कर डाली जिससे युवक के गोली लगी और वो जमीन पर गिर गया। हमलावरों ने घायल होकर जमीन पर गिरे युवक के सिर में पत्थर भी मारे। अचानक सरेआम गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान रामेश्वर कालोनी में रहने वाले पवन कुमार उर्फ प्रिंस चौहान के रूप में हुई है। प्रिंस बिजली विभाग में संविदा ड्राइवर था।

परिजनों ने किया हंगामा

पवन की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन वा लोगों की भीड़ सड़क पर आ गई और हंगामा करते हुए सड़क पर बैठ गए महिलाएं वहीं लेट गईं जिसके बाद जाम की स्थिति पैदा हो गई। स्थिति को देख भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया। काफी समझाने के बाद भी परिजन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। परिवार की एक महिला बस के ऊपर चढ़कर चीखने लगी। बमुश्किल उसे नीचे उतारा गया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद जाम खुलवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एक आरोपी हिरासत में

पवन की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश माना जा रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए हैं। अभी तक की जांच और पूछताछ में इलाके के ही कुछ लड़कों के नाम सामने आए जिसमें भीम सैनी नाम के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ भी लिया है। इसके अलावा प्रशांत सैनी, यश सैनी और अभी जाटव के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है जिससे आरोपियों को पकड़कर घटना की तह तक पहुंचा जा सके। पुलिस की पांच टीमों को इस घटना की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लगा दिया गया है।

रिपोर्ट- राजीव शर्मा, मुरादाबाद 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement