Haqiqat Kya Hai : आसिम मुनीर के सरेंडर का कैलेंडर छप गया !
Published : Aug 03, 2025 11:38 pm IST, Updated : Aug 03, 2025 11:50 pm IST
Haqiqat Kya Hai : आसिम मुनीर के सरेंडर का कैलेंडर छप गया !
अगस्त का महीना शुरू हो गया है. और पाकिस्तान में वॉर काउंटडाउन भी शुरू हो गया. मॉनसून में अब सिर्फ एक महीना ही बचा है. सितंबर महीने में पाकिस्तान में बारिश रूक जाती है और इसके बाद क्या होगा पाकिस्तान को सबसे ज्यादा इसी बात का डर है.