Coffee Par Kurukshetra: वक़्फ़ बिल मोदी सरकार की सबसे बड़ी परीक्षा है?
Updated on: January 24, 2025 22:26 IST
Coffee Par Kurukshetra: वक़्फ़ बिल मोदी सरकार की सबसे बड़ी परीक्षा है?
अबतक जेपीसी की 34 बैठक हो चुकी हैं, जिसमें क़रीब 107 घंटे चर्चा हुई है. 27 जनवरी से कमिटी बिल को लेकर अपनी रिपोर्ट के मसौदे पर क्रमवार चर्चा शुरू करेगी. माना जा रहा है कि फरवरी के पहले हफ़्ते में ही जेपीसी अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर देगी. बैठक 24 और 25 जनवरी दोनों दिन होगी. जेपीसी के विपक्षी सदस्य