Coffee Par Kurukshetra : हिंदुस्तान में 'तब्दीली' कौन चाहता है ?
Updated on: September 30, 2025 11:57 pm IST
Coffee Par Kurukshetra : हिंदुस्तान में 'तब्दीली' कौन चाहता है ?
पिछले शुक्रवार को बरेली में हिंसा और आगजनी करने वाले अब पुलिस के सामने हाथ जोड़कर रो रोकर माफी मांग रहे हैं. पिछले 72 घंटों में 73 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. 28 लोग पकड़े गए, इसमें तौफीक के संगठन IMC की बरेली यूनिट का अध्यक्ष शमशाद शामिल है.