Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Misrikh की जनता ने क्यों कहा क्षेत्र में एक पैसा का काम नहीं हुआ?
Updated on: February 16, 2022 15:42 IST

UP Election 2022 : Misrikh की जनता ने क्यों कहा क्षेत्र में एक पैसा का काम नहीं हुआ?

Sitapur की Misrikh Assembly में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 1993 से 2012 तक यहां SP का राज रहा, लेकिन 2017 में BJP यहां कमल खिलाने में सफल रही. पिछले चुनाव में BJP के Ramakrishna Bhargava चुनाव जीते थे. इस बार भी BJP ने रामकृष्ण भार्गव को यहां से टिकट दिया है. इस सीट पर दलित मतदाताओं की संख्या अधिक है. यह एक सुरक्षित सीट है इसके बावजूद भी यहां कभी बसपा का खाता नहीं खुल पाया है. इस बार भी BJP वापसी करेगी? BSP का खाता खुलेगा? या SP फिर से यहां राज करने लौट रही है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम मिश्रिख विधानसभा पहुंची. बातचीत के दौरान यहां की कुछ जनता ने BJP के कार्यकाल को सही बताया, तो कुछ ने सपा शासन का गुणगान किया. वहीं कुछ जनता बसपा पर भी भरोसा जताती दिखी.

Latest Videos

Advertisement