Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Ajab Gajab: बार-बार बाथरूम जाने की वजह से इंजीनियर को नौकरी से निकाला, कोर्ट तक पहुंचा मामला

Ajab Gajab: बार-बार बाथरूम जाने की वजह से इंजीनियर को नौकरी से निकाला, कोर्ट तक पहुंचा मामला

Ajab Gajab: सोशल मीडिया पर एक शख्स का किस्सा काफी चर्चा में आ गया है। इस शख्स को बार-बार बाथरूम जाने की वजह से इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Dec 14, 2025 04:13 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 04:13 pm IST
Ajab Gajab, Engineer fired for bathroom visits, bathroom visits job, weird news, Chinese engineer fi- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK इंजीनियर की गई नौकरी।

Ajab Gajab: पूर्वी चीन में एक इंजीनियर को बार-बार लंबे समय तक बाथरूम जाने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया। हालांकि, शख्स ने स्पष्ट किया कि, उसको बवासीर है। नियोक्ता ने काम में अत्यधिक बाधा डालने का हवाला देते हुए उसका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जियांग्सू प्रांत के ली नामक शख्स ने अप्रैल और मई 2024 के बीच कथित तौर पर 14 बार बाथरूम ब्रेक लिया, जिनमें से एक ब्रेक चार घंटे तक लंबा था। 

कोर्ट में गया पूरा मामला  

ली द्वारा कंपनी पर गलत तरीके से बर्खास्तगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर करने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया। शंघाई फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस ने हाल ही में इस विवाद का विवरण साझा किया है, जिसने कार्यस्थल के अधिकारों और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में बहस छेड़ दी है। ली ने अपने बचाव में सबूत पेश किए, जिनमें पिछले साल मई और जून में उनकी पार्टनर द्वारा खरीदी गई बवासीर की दवा और जनवरी में हुई उनकी सर्जरी के अस्पताल रिकॉर्ड शामिल थे। बाद में उन्होंने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया और गैरकानूनी तरीके से बर्खास्तगी के लिए 320,000 युआन (45,000 अमेरिकी डॉलर) मुआवजे की मांग की।

कंपनी ने पेश की सीसीटीवी फुटेज 

कंपनी ने ली की बर्खास्तगी के औचित्य के रूप में निगरानी फुटेज प्रस्तुत किया जिसमें ली के बार-बार और लंबे समय तक बाथरूम जाने के दृश्य दिखाए गए थे। कंपनी द्वारा निगरानी फुटेज की समीक्षा के बाद ली को नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने 2010 में कंपनी में काम शुरू किया था और 2014 में अपना अनुबंध नवीनीकृत कराया था। अनुबंध में यह शर्त थी कि 180 दिनों के भीतर तीन कार्य दिवसों से अधिक की अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा और ऐसा ही हुआ। कंपनी ने ली को बर्खास्त करने से पहले श्रमिक संघ से भी मंजूरी मांगी थी।

कंपनी ने मुआवजा देने की कही बात 

दो दौर की सुनवाई के बाद कोर्ट ने मध्यस्थता करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। ली के पिछले योगदान और नौकरी छूटने के बाद उन्हें जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा उन्हें ध्यान में रखते हुए कंपनी ने उन्हें 30,000 युआन (4,200 अमेरिकी डॉलर) का मुआवजा देने पर सहमति जताई।

पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले  

रिपोर्ट यह पहली बार नहीं है जब चीनी कार्यस्थलों में बाथरूम ब्रेक को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। 2023 में, जियांग्सू के एक अन्य व्यक्ति को अत्यधिक लंबे समय तक शौचालय जाने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं, साल 2016 में, एक ड्राइवर को छह मिनट के लिए बाथरूम जाने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया। इस दौरान उसने एक ग्राहक के पाँच कॉल मिस कर दिए और ऑर्डर पूरा नहीं कर पाया। गौरतलब है कि, चीन के श्रम कानून के अनुसार कर्मचारियों को स्वच्छता सुरक्षा का अधिकार है, लेकिन अदालतें अक्सर उत्पादकता और अनुशासन बनाए रखने के कंपनी के अधिकार के साथ इसका संतुलन बनाती हैं।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 
दुबई में आ गया ज़लज़ला ? पर्वतों से बह रहा झरना और सड़क पर पानी ही पानी, लोग घरों में कैद; देखें तबाही का Video 

रेलवे में PNR का फुल फॉर्म क्या होता है ? सफर करने से पहले एक बार जरूर जानें; बड़े काम की है जानकारी
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement