रेलवे में PNR का फुल फॉर्म क्या होता है ? सफर करने से पहले एक बार जरूर जानें; बड़े काम की है जानकारी
रेलवे में PNR का फुल फॉर्म क्या होता है ? सफर करने से पहले एक बार जरूर जानें; बड़े काम की है जानकारी
Railway Interesting Facts: सोशल मीडिया पर आपने भारतीय रेलवे से जुड़े एक से बढ़कर एक फैक्ट देखे या पढ़े होंगे। मगर आज हम आपको एक ऐसा फैक्ट बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपको भी न पता हो।
Written By: Shaswat Gupta Published : Dec 13, 2025 04:24 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 04:24 pm IST
Railway Interesting Facts: भारतीय रेलवे तकनीक के क्षेत्र में दिन—प्रतिदिन उन्नत दिशा में काम कर रहा है। यही वजह है कि, भारतीय रेलवे को विश्व के बड़े रेल नेटवर्कों में गिना जाने लगा है। हालांकि, रेलवे को पैसेंजर हित में उनके आराम और सुरक्षा के लिए भी काम करने के लिए जाना जाता है। एक दिन में करोड़ों लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना अपने आप में एक बड़ा टास्क और जिम्मेदारी है जिसे हमारी भारतीय रेलवे बखूबी निभाती है। हालांकि, सहूलियत की बात करें तो रेलवे यात्रियों को सहूलियत देने के लिए कुछ शॉर्ट फॉर्म बनाती है जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए। वैसे तो रेलवे ने लगभग हर एक खास चीज के लिए कोई न कोई कोड बना रखा है लेकिन आज हम बात करेंगे PNR के बारे में, क्या आपको पता है कि PNR का क्या फुल फॉर्म होता है ? अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको बता देते हैं।
रेलवे के कोड और उनकी डिटेल
रेलवे ने कई तरह के अलग-अलग कोड बना रखे हैं, आइए जानते हैं वो क्या हैं और ये कोड क्या बताते हैं :
2S (Second Sitting): सेकंड सिटिंग क्लास (चेयर कार से कम सुविधा)
SE1, SE2... (Extra Sleeper): भीड़ होने पर जोड़े गए अतिरिक्त स्लीपर कोच (जैसे SE1,SE2)
Image Source : INDIANRAILINFO
ट्रेन का H1 कोच।
PNR के बारे में भी जानिए
सबसे पहले तो बता दें कि, PNR का फुल फॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (Passenger Name Record) है। यह आपकी बुकिंग का एक डिजिटल रिकॉर्ड है, जो एक 10 अंकों के कोड के रूप में होता है। हर आरक्षित टिकट के लिए भारतीय रेलवे द्वारा दिया जाता है। इसमें आपकी यात्रा की पूरी जानकारी (नाम, उम्र, ट्रेन नंबर, कोच/सीट नंबर, यात्रा की तारीख) रिकॉर्ड होती है, जो आपको टिकट की स्थिति (कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट) जानने और यात्रा को ट्रैक करने में मदद करता है और इसके शुरुआती तीन अंक रेलवे जोन बताते हैं। जबकि बाकी सात रैंडम होते हैं, जिससे आपकी पूरी यात्रा की डिजिटल डायरी बनती है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्यूज सेक्शन