Viral Video: इंटरनेट स्क्रॉल करते समय आपने कई तरह के अनोखे मीम्स देखे होंगे। कई मीम्स तो मजेदार प्रैंक वीडियो और रील्स पर आधारित हैं। इन वीडियो में दोस्तों के साथ प्रैंक करना बेहद आम हो चुका है। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोस्तों का एक ग्रुप एक सबसे करीबी दोस्त के साथ प्रैंक कर मजे लेते हुए दिख रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे प्रैंक होने के बाद आदमी पानी से भरे तालाब गिर जाता है। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने इस पर मजे लिए हैं।
एक्स पर वायरल हो रहा वीडियो
एक्स पर इस वीडियो को @jtanu98 नामक हैंडल से 'ऐसे दोस्तों से हमेशा सावधान और सतर्क रहें' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का पानी के आगे झुककर खड़ा है तभी किनारे से उसका एक दोस्त आता है और उछलकर बिना पानी में गिरे हुए आगे बढ़ जाता है हालांकि जब दूसरे दोस्त की बारी आती है तो उसके उछलते ही लड़का लेट जाता है। इससे उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो पानी में गिर जाता है। ये देखने के बाद कोने में खड़े बच्चे और अन्य दोनों दोस्त उसकी मौज लेने लगते हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा है कि, 'बेचारे को तालाब में कुदा दिया।' दूसरे यूजर ने लिखा है कि, 'दोस्त तो डुबा देंगे।' तीसरे यूजर ने लिखा है कि, 'ऐसे दोस्त हों तो अलर्ट रहना ही पड़ता है, वरना धोखा पक्का है!' चौथे यूजर ने लिखा है कि, 'ये तो भाई के साथ धोखा किया गया है।' वहीं, एक अन्य ने लिखा है कि, 'ऐसे दोस्त हर किसी की जिंदगी में होते हैं।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
रेलवे स्टेशन पर 2 गार्ड के बीच जमकर चले लात-घूंसे, गार्ड रूम का Video सोशल मीडिया पर वायरल
Jeep पर आतिशबाजी कर बर्थडे मना रहे थे भाईजान, पुलिस ने भेजा 22500 ₹ का तोहफा, चालान देख उड़ गए होश